रोटरी क्लब व आसरा लोक सेवा क्लब ने किया पौधारोपण

रोटरी क्लब मानसा व आसरा लोक सेवा क्लब ने रामबाग मानसा में वातावरण की शुद्धता को लेकर पौधारोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:29 PM (IST)
रोटरी क्लब व आसरा लोक सेवा क्लब ने किया पौधारोपण
रोटरी क्लब व आसरा लोक सेवा क्लब ने किया पौधारोपण

संसू, मानसा : रोटरी क्लब मानसा व आसरा लोक सेवा क्लब ने रामबाग मानसा में वातावरण की शुद्धता को लेकर पौधारोपण किया। इसका उद्घाटन एसडीएम मानसा डा. शिखा भगत ने किया। इस अवसर पर एसडीएम डा. शिखा भगत व संस्था प्रोजेक्ट चेयरमैन तरसेम सेमी ने कहा कि दूषित हो चुके वातावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। वहीं रोटरी क्लब के प्रधान नरेश विक्की ने कहा कि क्लब द्वारा समय समय पर लोग भलाई के काम किए जाते हैं। इसके तहत रामबाग में पौधारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी पेड़ों की संभाल क्लब द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर रजनीश हैरी, गोरा बांसल, जसवंत मान, हैप्पी अरोड़ा आदि मौजूद थे।

वातावरण की शुद्धता के लिए पौधों की संभाल की

मानसा ब्लाक के सेवादारों ने रामबाग में कुछ दिन पहले फलों के पौधे लगाए थे, जिस तहत सुबह रामबाग मानसा में सेवादारों ने पहुंचकर रामबाग की सफाई की व पौधों की संभाल भी की। साथ ही पक्षियों के रखे पानी वाले कटोरों की भी साफ सफाई करके ताजा पानी भरने की सेवा की। इस दौरान तरसेम समी व नरेश कुमार ने बताया कि पौधों की लगातार देखरेख की जा रही है व पेड़ बनने तक उचित संभाल की जाएगी। इस मौके पर नामजाम समित के नरेश कुमार, राकेश कुमार, खुशवंत पाल, रमेश कुमार, मनीष कुमार, शम्मी, वकील सुरिद्र कुमार, जतिद्र कुमार, पिरतपाल, सुनील कुमार, रमेश गब्बर, गुरजंट सिंह, रूस्तम, गोल्डी, जोगिद्र सिंह, तरुण चुघ, वैद प्रकाश, राजाराम माली, गुरचरण सिंह, पाल मिस्त्री आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी