रोटरी क्लब व आसरा लोक सेवा क्लब ने किया पौधारोपण

रोटरी क्लब मानसा द्वारा रामबाग मानसा में वातावरण की शुद्धता को लेकर पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:42 PM (IST)
रोटरी क्लब व आसरा लोक सेवा क्लब ने किया पौधारोपण
रोटरी क्लब व आसरा लोक सेवा क्लब ने किया पौधारोपण

संसू, मानसा : रोटरी क्लब मानसा व आसरा लोक सेवा क्लब द्वारा रामबाग मानसा में वातावरण की शुद्धता को लेकर पौधारोपण किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम मानसा डा. शिखा भगत द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम डा. शिखा भगत व संस्था प्रोजेक्ट चेयरमैन तरसेम सेमी ने कहा कि दूषित हो चुके वातावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। वही रोटरी क्लब के प्रधान नरेश विक्की ने कहा कि क्लब द्वारा समय समय पर लोग भलाई के काम किए जाते हैं। इस तहत ही रामबाग में पौधारोपण किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी पेड़ों की संभाल क्लब द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर रजनीश हैरी, गोरा बांसल, जसवंत मान, हैप्पी अरोड़ा आदि मौजूद थे। रामबाग में लकड़ी तोलने वाला कांटा किया दान

आसरा लोक सेवा संस्था के प्रोजेक्ट चेयरमैन तरसेम सेमी की प्ररेणा से रिटायड डीपीआरओ रघवीर सिंह व उनकी पत्नी सुखदेव कौर द्वारा बाबा भाई गुरदास रोड़ पर बने रामबाग में लकड़ी तोलने के लिए इलेक्ट्रानिक कांटा दिया गया। इस अवसर पर गुरचरन सिंह चौहान, गुरचरन सिंह दराका, बंता सिंह, गुरतेज सिंह, नरेश कुमार, खुशवंत सिंह, गुलजार सिंह मान, गुरप्रीत सिंह मोनी, सुखराज सिंह दराका, बलतेज सिंह, नत्था सिंह, बलराज सिंह आदि मौजूद थे। आक्सीजन कंसन्ट्रेटर का जरुरतमंद मरीजों को मिल रहा लाभ

कोरोना मरीजों को आ रही आक्सीजन की कमी को देखते हुए पूर्व विधायक जीत महिदर सिंह सिद्धू की तरफ से स्थानीय गुरुद्वारा सिंह सभा तथा सहारा वेलफेयर क्लब को दिए गए आक्सीजन कंसन्ट्रेटर कोरोना मरीजों की आक्सीजन की कमी को पूरा कर रहे हैं । विगत दिनों पूर्व विधायक जीत महिदर सिंह सिद्धू ने पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में और पांच आक्सीमीटर गुरुद्वारा सिंह सभा को सौंपे थे जिन्हें सहारा वेलफेयर क्लब की सहायता से कोरोना मरीजों को लगाया जा रहा है । सहारा क्लब के प्रधान डॉ सोहन लाल कल्याणी तथा संस्था के लीगल एडवाइजर एडवोकेट विक्रांत गोयल ने बताया कि अब तक चार मरीज जिनकी आक्सीजन कम हो गई थी उन्हें घर पर ही आक्सीजन कंसंट्रेटर लगाए गए हैं । उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक जीत महिदर सिंह सिद्धू के सहयोग से कोरोना मरीजों को आक्सीजन की कमी को आक्सीजन कंसंट्रेटर से पूरा किया जा रहा है ।

chat bot
आपका साथी