बरेटा से पटियाला नहर के साथ साथ बनेगी सड़क

बरेटा से पटियाला तक नहर के साथ साथ सड़क बनाई जाएगी। इससे आसपास के क्षेत्र वासियों को काफी लाभ मिलेगा। यह बात आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य कुलवंत राय सिगला ने मार्केट कमेटी दफ्तर बरेटा में कांग्रेसी वर्करों की मीटिग को संबोधित करते समय कही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 05:54 PM (IST)
बरेटा से पटियाला नहर के साथ साथ बनेगी सड़क
बरेटा से पटियाला नहर के साथ साथ बनेगी सड़क

संसू, बरेटा : बरेटा से पटियाला तक नहर के साथ साथ सड़क बनाई जाएगी। इससे आसपास के क्षेत्र वासियों को काफी लाभ मिलेगा। यह बात आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य कुलवंत राय सिगला ने मार्केट कमेटी दफ्तर बरेटा में कांग्रेसी वर्करों की मीटिग को संबोधित करते समय कही।

उन्होंने कहा कि 48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से बरेटा, जाखल, लहरा, सुनाम, दिड़बा के अलावा आसपास के गांवों के लोगों को काफी फायदा हो जाएगा क्योंकि सवा सौ किलोमीटर वाला रास्ता 57 किलोमीटर का रह जाएगा । उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी व लोक निर्माण विभाग के मंत्री विजयइंदर सिगला का धन्यवाद किया । इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन ज्ञान चंद सिगला, नगर कौंसिल बरेटा के प्रधान गांधी राम, उपप्रधान अमन जैन, आशू बांसली, अशोक कुमार, कीमत लाल, भगीरथ राम, गोपाल चंद, राधे श्याम, चरन दास, कृष्ण सिंह, लाधू भाद्ववाज, प्रदीप कुमार, सतीश भाटिया, जगराज सिंह, जगननाथ, रमेश कुमार आदि हाजिर थे।

प्रदीप कुमार, सतीश भाटिया, जगराज सिंह, जगननाथ, रमेश कुमार आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी