दस दिन पहले बनी सड़क टूटने लगी, लोगों ने की जांच की मांग

बेशक पंजाब सरकार द्वार विकास कामों के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं लेकिन यह विकास काम को करने वाले ठेकेदार द्वारा संबधित विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:13 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:13 PM (IST)
दस दिन पहले बनी सड़क टूटने लगी, लोगों ने की जांच की मांग
दस दिन पहले बनी सड़क टूटने लगी, लोगों ने की जांच की मांग

संसू, सरदूलगढ़ : बेशक पंजाब सरकार द्वार विकास कामों के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन यह विकास काम को करने वाले ठेकेदार द्वारा संबधित विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर घटिया सामग्री का प्रयोग किया जाता है। इससे विकास कामों की पुल खुल जाती है। इस तरह का मामला गांव भंमे खुर्द से रामानंदी तक जाने वाले सड़क को देखने पर मिलता है। मंडीकरण बोर्ड द्वारा दस दिन पहले बनाई गई लिक रोड जगह जगह से टूटनी शुरू हो गई है।

क्षेत्र वासियों का कहना है कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार द्वारा सही सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया, जिसके चलते नई सड़क टूटनी शुरू हो गई है। उन्होंने मांग करते कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जाए व इसमें आरोपित पाए जाने वाले ठेकेदार व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

मामले की जांच करवाएंगे : एसडीओ

इस संबंध में मंडी बोर्ड के एसडीओ जसदीप सिंह ने कहा कि वह इस की जांच करवाएंगे। टूट चुकी सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी