कोरोना महामारी के कारण फलों के बढ़े दाम

कोरोना महामारी के चलते फल के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:47 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:47 PM (IST)
कोरोना महामारी के कारण फलों के बढ़े दाम
कोरोना महामारी के कारण फलों के बढ़े दाम

संसू, बोहा

कोरोना महामारी के चलते फल के दाम आसमान पर पहुंच चुके हैं। वहीं थोक व रिटेल के दामों में भी काफी इजाफा दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा मंहगाई कीवी फल व कच्चे नारियल के दाम में आई है। फल विक्रेता कीवी फल को 60 रुपये प्रति पीस व नारियल 80 रुपये प्रति पीस बेच रहे हैं। कोरोना के मरीजों के अलावा आम लोगों की पहुंच से फल दूर हो रहे हैं। कीवी के थोक दाम के रेट 300 से 400 रुपये प्रति किलो है। वहीं रिटेल में इसको 60 से 80 रुपये प्रति पीस दिया जा रहा है। फल विक्रेताओं का कहना है कि इस महामारी के दौर में फल की मांग बढ़ी हुई है, जिसको पूरा करना मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते थोक के दाम भी बढ़ चुके हैं। वहीं प्रशासन द्वारा फल सब्जी के दाम पर कंट्रोल रखने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे। इसलिए लोगों की मांग है कि फल सब्जी के दाम पर काबू डाला जाए ताकि लोगों को कुछ राहत महसूस हो सके।

chat bot
आपका साथी