भगवान श्री कृष्ण की काली नाग लीला प्रसंग का मंचन

श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। रासलीला के दूसरे दिन ज्योति प्रचंड करने की रस्म डिपल अरोड़ा व झंडा रस्म अर्शदीप माइकल गागोवाल ने अदा की ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 04:09 PM (IST)
भगवान श्री कृष्ण की काली नाग लीला प्रसंग का मंचन
भगवान श्री कृष्ण की काली नाग लीला प्रसंग का मंचन

संसू, मानसा : श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। रासलीला के दूसरे दिन ज्योति प्रचंड करने की रस्म डिपल अरोड़ा व झंडा रस्म अर्शदीप माइकल गागोवाल ने अदा की ।

रसिक बिहारी एंड पार्टी वृंदावन वालों की तरफ से भगवान श्री कृष्ण की काली नाग लीला का प्रसंग पेश किया गया और भजन मंडली द्वारा भगवान श्री कृष्ण के सुंदर सुंदर भजन गाकर भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया गया। सभा प्रधान सुमीर छाबड़ा ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 30 अगस्त को हवन यज्ञ करवाया जाएगा और विशाल शोभा यात्रा निकाल कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर विनोद गूंगन, राजेश पधेंर, बिदरपाल गर्ग, अमृतपाल मितल, विनोद भंमा, हरी राम डिपा, प्रेम नंदगढ़, रुलदू नंदगढ़, धर्मपाल पाली, विनोद बांसल, रमेश जिदल, रुलदू रोडी, सुरिदर पिटा, अमृतपाल गोयल, विशाल गोलडी, नेम चंद चौधरी आदि हाजिर थे। मंच का संचालन बिदरपाल गर्ग ने किया ।

chat bot
आपका साथी