श्री राधाष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी

श्री कृष्ण कीर्तन मंडल की ओर से श्री राधाष्टमी के अवसर पर प्रभातफेरियों का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 10:36 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 10:36 PM (IST)
श्री राधाष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी
श्री राधाष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली प्रभातफेरी

संसू मानसा: श्री कृष्ण कीर्तन मंडल की ओर से श्री राधाष्टमी के अवसर पर प्रभातफेरियों का आयोजन किया जा रहा है। प्रभातफेरी सचिव अमर पीपी ने बताया कि सुबह चार बजे गीता भवन से शुरु होकर प्रभातफेरी जय मिलाप लैब एसोसिएशन के ब्लाक मानसा के प्रधान रमेश जिदल के घर पर पहुंची, जहां भक्तों ने भजन गाए।

इस अवसर पर विशेष तौर पर पहुंचे हलका विधायक नाजर सिंह मानशाहिया ने कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से राधा कृष्ण का पूजन करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। संस्था की ओर से रमेश जिदल व उनके परिवार को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यहां टीपीएस रेखी, डा.जनक राज, डा.अंकुश गुप्ता, डा.पवन बांसल, डा.अशोक कांसल, डा.अनुराग नागरथ, पुरुषोतम बांसल, विनोद भंमा, सुरिदर पिटा, अशोक मत्ती, राजेश पंधेर, नरेश बिरला, हुक्म चंद, जीवन कुमार, जोनी जिदल, रोहताश सिगला, नरिदर गुप्ता, डा.कृष्ण सेठी, विशाल गोल्डी पार्षद, प्रवीन टोनी एमसी, प्रेम अग्रवाल के अलावा अन्य मौजूद थे। जीवन में कभी अहंकार न करें : स्वामी देवकीनंदन श्री कृष्ण कीर्तन मंडल मानसा द्वारा श्री राधाष्टमी के उत्सव पर गीता भवन में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन ज्योति प्रचंड करने की रस्म समाजसेवी शीशपाल व अनिल कुमार ने अदा की। आरती की रस्म कांग्रेस नेता डा.मनोज बाला ने निभाई।

इस अवसर पर प्रवचन करते हुए स्वामी देवकीनंदन गोकुल वाले ने कहा कि अंहकार मनुष्य को परमात्मा से दूर ले जाता है। इसलिए किसी भी मनुष्य को अंहकार नहीं करना चाहिए। जब जीव के मन में अंहकार आ जाता है तो उसका पतन शुरू हो जाता है। जीवन में हमें हमारे कर्मो के अनुसार ही फल मिलता है। इसलिए हर व्यक्ति को अच्छे कर्म करने चाहिए। बुरे कर्म करोगे तो बुरा फल प्राप्त होगा। इस अवसर पर दीवान भारती, अमरनाथ गर्ग, ज्ञान चंद, धर्मपाल पाली, लीला राम, भोले नाथ, सुरिदर लाली, राजेश पंधेर, सुभाष गोयल, विनोद भम्मा के अलावा कमलेश रानी, अंजू रानी, कृष्णा देवी, विनोद रानी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी