मानसा में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए

मंगलवार को मानसा में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना के 7 मरीजों के ठीक होने उपरांत उनको छुट्टी देकर घर भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:21 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:21 AM (IST)
मानसा में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए
मानसा में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए

संवाद सूत्र, मानसा

मंगलवार को मानसा में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कोरोना के 7 मरीजों के ठीक होने उपरांत उनको छुट्टी देकर घर भेजा गया है। कोरोना के सैंपल लेने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसके तहत 1622 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं जिनको टैस्ट के लिए भेजा गया है। सिविल सर्जन लाल चंद ठकराल ने बताया कि कोरोना के सैंपल लेने का काम लगातार जारी है। उन्होंने लोगों को अपील की है कि वे मास्क जरूर पहनें व अपना बचाव करें। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से गुरेज करें। ----------------

मानसा में आज बिजली बंद रहेगी

संवाद सूत्र, मानसा

सिटी फीडर की जरूरी मरम्मत के कारण इससे चलते ओवरब्रिज से मेन फाटक तक, गोशाला रोड, गुरुद्वारा चौक, पार्क का एरिया, जैन स्कूल वाली गली व मूसे वाली गली की बिजली की सप्लाई दो दिसंबर बुधवार को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद होगी। उक्त जानकारी इंजी. अमृतपाल गोयल, एसडीओ शहरी इंजी. तरविदर सिंह, जेई देते सभी लोगों व दुकानदारों से सहयोग की अपील की।

--------------------- कोरोना पीड़ित परिवारों को राशन भेजा

जागरण संवाददाता, बठिडा

मानवता की सेवा में समर्पित सहारा जनसेवा टीम के जग्गा, सुमीत ढींगरा, गौतम गोयल व शाम मुरारी मित्तल द्वारा 5 कोरोना पीड़ित परिवारों को एक माह का घरेलू राशन उनके घरों में पहुंचाया। राशन सेवा में पारस सिंह पंवार, जनकराज अग्रवाल, डा. अमित गुप्ता न्यूरो सर्जन व प्रधान शैलर एसोसिएषन नारायण गर्ग का सहयोग रहा। सहारा जनसेवा के प्रधान विजय गोयल ने बताया कि यह राशन की सेवा पिछले कई महीनों से चलाई जा रही है, जो आगे भी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी