तीन गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, 13 जख्मी

भोग समागम से वापस जा रही पिकअप गाड़ी की नेहरू कालेज के नजदीक स्कोडा से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 व्यक्ति घायल हो गए हैं जिनको सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:26 PM (IST)
तीन गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, 13 जख्मी
तीन गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, 13 जख्मी

संस, मानसा

भोग समागम से वापस जा रही पिकअप गाड़ी की नेहरू कालेज के नजदीक स्कोडा से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 13 व्यक्ति घायल हो गए हैं जिनको सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाया गया है।

जिला रायकोट का एक परिवार पिकअप गाड़ी के जरिए मानसा से एक भोग समागम में शिरकत करने के बाद वापस रायकोट जा रहा था। शाम के समय उनकी पिकअप गाड़ी की टक्कर मानसा के नेहरू कालेज के नजदीक एक अन्य पिकअप गाड़ी व स्कोडा गाड़ी के साथ हो गई। तीन गाड़ियों की हुई आमने-सामने टक्कर में रमेश कुमार निवासी रायकोट की मौके पर मौत हो गई। उसके साथ सवार रायकोट के ही विक्की, बादल, भोला, सतो, सरी, सरमीतो, राजू व सोमा सभी वासी रायकोट 13 व्यक्ति गंभीर रूप में घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाया गया हैं।

एंबुलेंस चालक बब्बी सिंह ने बताया कि सभी घायलों को सिविल अस्पताल दाखिल करवा दिया गया है। थाना सिटी-2 मानसा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

-------------------- ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक घायल, केस दर्ज

जासं,बठिडा

गांव सेखू के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना रामा पुलिस ने घायल युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर गांव हीरा सिंह वाला निवासी सुलखन सिंह ने बताया कि बीती 27 नवंबर को उसका बेटा डीसी राम अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। जब वह गांव सेखू के पास पहुंचा, तो एक अज्ञात नंबर वाले ट्रक ने उसके बेटे के मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ थाना नंदगढ़ पुलिस को शिकायत देकर राजस्थान के गांव बगड़ निवासी सुमन कुमारी ने बताया कि गत एक दिसंबर को वह और उसका पति राम प्रसाद चौधरी गांव घुद्दा के पास सड़क के किनारे खड़े हुए थे। इस दौरान तेज रफ्तार से आए एक मोटरसाइकिल जिसे आरोपित गांव घुम्मन निवासी बेअंत सिंह चला रहा था, उसने उसके पति को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित मोटरसाइकिल चालक बेअंत सिंह पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी