ग्रेड पे के लिए बिजली मुलाजिमों का धरना जारी

इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर सब डिवीजन बोहा के बिजली मुलाजिमों द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगाया धरना नौवें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 09:34 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 09:34 PM (IST)
ग्रेड पे के लिए बिजली मुलाजिमों का धरना जारी
ग्रेड पे के लिए बिजली मुलाजिमों का धरना जारी

संसू, बोहा: इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर सब डिवीजन बोहा के बिजली मुलाजिमों द्वारा अपनी मांगों को लेकर लगाया धरना नौवें दिन भी जारी रहा। बिजली मुलाजिमों की मांग का समर्थन करते हुए शिरोमणि अकाली दल के हलका इंचार्ज डा. निशान सिंह कौलधर द्वारा धरने में शमूलियत की गई। मुलाजिम नेता रजिदर सिंह ने कहा कि बिजली मुलाजिमों का वेतन ग्रेड का मसला लंबे समय से लटक रहा है। इसलिए मुलाजिमों द्वारा कड़ा संघर्ष करने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक संघर्ष जारी रखा जाएगा। धरने को महा सिंह रायपुरी, गुरजंट सिंह, कप्तान सिंह, तेजिदरपाल, पवन कुमार, बिकरजीत सिंह ने भी संबोधित करते सरकार व पावरकाम प्रबंधक कमेटी की अलोचना की। भीखी में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन बिजली कर्मचारियों की ओर से पंजाब सरकार व बिजली मैनेजमेंट के खिलाफ पिछले काफी दिन से धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी धरने प्रदर्शन को तेज करते हुए बिजली कर्मचारियों द्वारा भीखी शहर में रोष प्रदर्शन मार्च किया गया। पंजाब सरकार व बिजली मैनेजमेंट के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा उनकी मानी गई मांगों को अब तक लागू नहीं किया गया, जिसके चलते बिजली कर्मचारियों द्वारा रोष प्रदर्शन लगातार जारी है। यह रोष प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा। जब तक सरकार उनकी मांगों को लागू नहीं करेगी। इस मौके पर समूह बिजली कर्मचारी में उपस्थित थे। डीसी दफ्तर के मुलाजिमों ने प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन पंजाब राज डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की ओर से होशियारपुर जिले के माहिलपुर में रजिस्ट्री क्लर्क व नायब तहसीलदार को बिना किसी बरामदगी व शिकायत के आधार पर पर्चा दर्ज कर गिरफ्तार करने के खिलाफ संघर्ष शुरू कर दिया गया है।

इसके तहत बठिडा में डीसी दफ्तर कर्मचारियों की ओर से काम बंद कर प्रदर्शन किया गया। वहीं डीसी बठिडा को मांग पत्र भी दिया गया। इस दौरान राज्य प्रधान गुरनाम सिंह विर्क ने बताया कि शिकायत में प्राइवेट व्यक्ति के बयान पर बिना किसी बरामदगी के क्लर्क व नायब तहसीलदार को विजिलेंस विभाग ने अपना टारगेट पूरा करने के मंसूबे से केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया। इस कारण राज्य भर के डीसी दफ्तर के मुलाजिमों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक यह केस रद नहीं किया जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इसके अलावा मुलाजिमों की ओर से अन्य मांगों को भी पंजाब सरकार द्वारा पूरा न करने का विरोध किया गया।

chat bot
आपका साथी