मुलाजिमों ने सीएम को गेट वेल सून के ग्रीटिग कार्ड व काहडे़ के पैकेट भेजे

सर्व शिक्षा अभियान के दफ्तरी मुलाजिम अपनी सेवाएं रेगुलर करवाने की मांग को लेकर रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:53 PM (IST)
मुलाजिमों ने सीएम को गेट वेल सून के ग्रीटिग कार्ड व काहडे़ के पैकेट भेजे
मुलाजिमों ने सीएम को गेट वेल सून के ग्रीटिग कार्ड व काहडे़ के पैकेट भेजे

संसू, मानसा : सर्व शिक्षा अभियान के दफ्तरी मुलाजिम अपनी सेवाएं रेगुलर करवाने की मांग को लेकर रोष जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब को गेट वेल सून के ग्रीटिग कार्ड के साथ काहडे़ के पैकेट भेजकर सरकार की तंदुरुस्ती की कामना की। इस मौके जत्थेबंदी नेता मनदीप गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा एक अप्रैल 2018 को सर्व शिक्षा अभियान के अध्यापकों को रेगुलर कर दिया गया था, लेकिन इस स्कीम के तहत दफ्तरों में काम कर रहे मुलाजिमों की मांग को अनदेखा किया गया है। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग द्वारा उनकी सेवाएं रेगुलर करने की मंजूरी दी जा चुकी है, लेकिन सरकार टालमटोल की नीति अपनाकर समय निकाल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान सिर्फ अखबारों तक ही सीमित हैं। उन्होंने कहा कि अपने वायदे भूल जाने वाली बीमार सरकार की तंदुरुस्ती की कामना करते हुए जत्थेबंदी द्वारा मुख्यमंत्री को काहडे़ के पैकेट व गेट वेल सून के ग्रीटिग कार्ड भेजे गए हैं। अगर जल्दी उनकी मांगें पूरी न हुई तो आने वाले समय में संघर्ष तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी