आरोपितों पर कार्रवाई के लिए घेरा डीएसपी कार्यालय

भाकियू उग्राहां की अगुआई में डीएसपी फूल के कार्यालय के आगे चल रहा धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 10:01 PM (IST)
आरोपितों पर कार्रवाई के लिए घेरा डीएसपी कार्यालय
आरोपितों पर कार्रवाई के लिए घेरा डीएसपी कार्यालय

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल: दो महीने पहले गांव जियोंद में जमीनी विवाद को लेकर हुए गोलीकांड के आरोपितों को सजा दिलाने की मांग को लेकर भाकियू उग्राहां की अगुआई में डीएसपी फूल के कार्यालय के आगे चल रहा धरना शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। शनिवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा डीएसपी कार्यालय का घेराव कर सरकार तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई।

भाकियू (उग्राहां) के नेता पगुलाब सिंह तथा परमजीत कौर पितथो ने बताया कि 20 जून को गांव ज्योंद में हुए इस गोलीकांड में पुलिस द्वारा राजनीतिक शह पर कथित आरोपितों पर कार्रवाई करने की बजाय जांच के बाद उन्हें निर्दोष करार देकर पीड़ित पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इंसाफ मिलने तक उनका धरना जारी रहेगा तथा जरूरत पडने पर संघर्ष को तेज किया जाऐगा। इस मौके यूनियन के मास्टर सुखदेव सिंह जावंदा, गुलाब सिंह, शगनदीप सिंह, जगदीप सिंह, परमजीत कौर, रानी कौर, कर्मजीत कौर, जसप्रीत कौर भी उपस्थित थे। नशा तस्करी में दंपती समेत छह गिरफ्तार जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से हेरोइन, शराब व लाहन बरामद कर एक दंपती समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि दो महिला तस्कर फरार हैं।

थाना केनाल कालोनी के एएसआइ जरनैल सिंह के अनुसार बीते दिनों वह पुलिस टीम के साथ विश्वास कालोनी में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर काहन सिंह व उसकी पत्नी वीरपाल कौर निवासी हंस नगर बठिडा को रोककर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित दंपती को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

वहीं थाना कैंट के हवलदार जगदीप सिंह ने गांव गोबिदपुरा से गुरमेल सिंह को 150 लीटर लाहन, थाना नथाना के एएसआइ जसवीर सिंह ने गांव पूहला में मेजर सिंह को 40 किलो लाहन के साथ गिरफ्तार किया। थाना दयालपुरा के हवलदार जसविदर सिंह ने गांव गोबिेंदपुरा में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की, जबकि महिला वीरपाल कौर निवासी गांव जलाल फरार हो गई। इसी तरह थाना फूल के एएसआइ लखबीर सिंह ने गांव बुर्ज गिल में छापेमारी कर 50 लीटर लाहन बरामद की, जबकि आरोपित महिला सुरिदर कौर फरार हो गई। वहीं थाना सदर रामपुरा के एएसआइ गुरदेव सिंह ने गांव चाउके से बलजीत सिंह व गोसा सिंह को नौ बोतल अवैध शराब और थाना संगत के एएसआइ गुरदास सिंह ने गांव पक्का कलां से वरिदर सिंह को तीन बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी