जलस्रोत विभाग के निजीकरण का जताया विरोध

वर्कर यूनियन के आह्वान पर जत्थेबंदी के जिला प्रधान जगा सिंह अलीशेर की अध्यक्षता में बाल भवन में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:11 AM (IST)
जलस्रोत विभाग के निजीकरण का जताया विरोध
जलस्रोत विभाग के निजीकरण का जताया विरोध

संस, मानसा : पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशॉप वर्कर यूनियन के आह्वान पर जत्थेबंदी के जिला प्रधान जगा सिंह अलीशेर की अध्यक्षता में बाल भवन में बैठक हुई। जिसमें प्रदेश नेता सुखविदर सिंह धालीवाल, पूर्व प्रधान लखविदर सिंह, महासचिव सुखदेव सिंह कोटली, दर्शन सिंह नंगल कलां, जरनैल सिंह मंदरा, तरसेम दोदडा, चेयरमैन मेजर सिंह माखा, भगवंत सिंह शामिल हुए। समूह नेताओ ने कहा कि सरकार मुलाजिमों की मांग को अनदेखा कर रही है, जिसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि जलस्रोत विभाग का निजीकरण बंद किया जाए, कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, पे कमिशन की रिपोर्ट लागू की जाए सहित अन्य मांगें शामिल है। अगर उनकी मांग को पूरा न किया तो 17 अगस्त को धरना दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी