कोरोना संबंधी नई गाइडलाइन का नथाना में विरोध

पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना संबंधी दी गई नई गाइडलाइन का नथाना में विरोध शुरू हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:23 PM (IST)
कोरोना संबंधी नई गाइडलाइन का नथाना में विरोध
कोरोना संबंधी नई गाइडलाइन का नथाना में विरोध

संवाद सूत्र, नथाना: पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना संबंधी दी गई नई गाइडलाइन का नथाना में विरोध शुरू हो गया है। वीरवार को बाबा कालूनाथ ट्रेड यूनियन, यूनाइटेड ट्रेड यूनियन व करियाना यूनियन और भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की तरफ से बस अड्डे में बैठक की गई। समस्त दुकानदारों ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से पहले हुए लाकडाउन लगने से दुकानदार पूर्ण रूप से उबर नहीं पाए हैं। अब सरकार ने एक बार फिर नादरशाही फैसला सुना दिया है कि रोजाना दुकानें शाम बजे के बाद बंद होंगी।

दुकानदारों ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर दुकान शाम छह बजे से पहले बंद नहीं करेंगे। हमें अपनी दुकानों का किराया, बिजली के बिल, मुलाजिमों की तनख्वाह और घर के खर्चे चलाने में मुश्किलें आ रही हैं। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के सीनियर मीत प्रधान जसवंत सिंह गोरा ने कहा कि किसान सुबह से लेकर शाम तक खेतों में काम कर रहा है। अगर लेबर को तीन बजे ही छुट्टी कर दी जाए तो आधी दिहाड़ी से घर खर्च नहीं चल सका। कोरोना से पहली बार 17 की मौत

जिले में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है। वीरवार को कोरोना के कारण 17 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 516 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिला प्रशासन के मुताबिक इनमें 13 लोग जिले के हैं, जबकि चार दूसरे जिलों व राज्यों के हैं। उधर, सेहत विभाग कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की बजाए खुद लापरवाही दिखा रहा है। सिविल अस्पताल में बनाए कोरोना वार्ड में दाखिल मरीजों के पास उनके रिश्तेदार व सवजन बिना किसी रोकटोक आ जा रहे हैं, जबकि वार्ड में तैनात स्टाफ की तरफ से किसी को रोका तक नहीं जा रहा है। इसकी वजह कोरोना संक्रमण फैलने का डर और भी हो गया है।

वीरवार को 516 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या 19966 पर पहुंच गई है और एक्टिव केस 4296 हो गए हैं। इनमें 3533 मरीज होम आइसोलेट हैं, जबकि 529 मरीज अभी अनट्रेस हैं। वीरवार तक जिले में 346 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 255 मरीज ठीक हुए हैं।

chat bot
आपका साथी