दो महीने पहले हुए बैंक घोटाले की जांच ठंडे बस्ते में

संगत ब्लाक के किसान नेताओं की बैठक गांव चक्क अतर सिंह वाला में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:29 PM (IST)
दो महीने पहले हुए बैंक घोटाले की जांच ठंडे बस्ते में
दो महीने पहले हुए बैंक घोटाले की जांच ठंडे बस्ते में

संवाद सूत्र, संगत मंडी: गांव नंदगढ़ में स्थित बैंक में कथित धोखाधड़ी के मामले में किसानों का पैसा वापस दिलाने के लिए संगत ब्लाक के किसान नेताओं की बैठक गांव चक्क अतर सिंह वाला में हुई।

भारतीय किसान यूनियन उगराहां के ब्लाक अध्यक्ष कुलवंत राय शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ माह के दौरान बैंक द्वारा नंदगढ़ में किसानों के बैंक खातों से ठगी का मामला ध्यान में आया है। बैंक प्रबंधकों द्वारा किसानों से उनके ऋण की पूरी राशि ले ली गई और कोई रसीद नहीं दी गई। उन्होंने मामले के बारे में बैंक मैनेजर से बात की। वह यह कहते हुए टालमटोल करते रहे कि यह जांच का विषय है, लेकिन जांच नहीं करवाई। बैंक के इस रवैये को देखते हुए फरीदकोट कोटली और बांडी गांव के किसानों ने 17 जून को बैंक के सामने धरना शुरू कर दिया था। इसके चलते बठिडा से अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शनकारी किसानों को लिखित में आश्वासन दिया कि जिन किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है, उन्हें एक महीने के भीतर मुआवजा दिया जाएगा। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद कोई मुआवजा नहीं मिला, जबकि उस समय बैंक अधिकारियों ने भी पत्रकारों के सामने स्वीकार किया था कि बैंक में कुछ गड़बड़ जरूर हुई है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दो अगस्त को गांव फरीदकोट कोटली, बांडी, चक्क अतर सिंह वाला और बाजक के किसानों के पैसे वापस मिलने तक बैंक का अनिश्चितकाल के लिए घेराव किया जाएगा। उन्होंने बैंक घोटाले की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम सिंह कोटगुरु, कोषाध्यक्ष धर्मपाल जंडिया, गुरसेवक सिंह बांडी, हरगोबिद सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी