मिनी लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने काटे चालान

पुलिस ने नाके लगाकर लोगों को कोरोना महामारी के संबंध में जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 09:38 PM (IST)
मिनी लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने काटे चालान
मिनी लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने काटे चालान

संस,तलवंडी साबो: मिनी लाकडाउन के चलते शहर के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने नाके लगाकर लोगों को कोरोना महामारी के संबंध में जागरूक किया। वहीं इन हिदायतों का पालन न करने वाले लोगों के चालान भी किए गए। साथ ही दुकानों को बंद करवाया गया। निशान-ए-खालसा चौक में लगाए नाके पर डीएसपी मनोज गौरसी ने खुद लोगों को कोरोना के संबंध में हिदायतें जारी कीं। उन्होंने बताया कि यह मिनी लाकडाउन है। इसमें सड़कों पर यातायात को नहीं रोका गया, परंतु दिए गए आदेशों के अनुसार कार में दो व्यक्ति तथा मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति को सफर करने की इजाजत दी गई है। उन्होंने लोगों को अपील की कि कोरोना महामारी के खात्मे के लिए लोग सरकार का साथ दें। रामा मंडी के नशा छुड़ाओ केंद्र पर भी जुटी भीड़ एक ओर जहां लोगों पर सख्तियां बढ़ाई जा रही हैं, वहीं सरकारी अस्पतालों में ही आदेशों की धज्जियां उड़ रही हैं। नशा छुड़ाओ केंद्र पर सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं, जो न तो शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हैं और न ही मास्क लगाते हैं। अस्पताल प्रबंधन भी उन्हें कुछ नहीं कहता। इस संबंध में एसएमओ रमेश महेश्वरी ने कहा कि स्टाफ की कमी के चलते कुछ परेशानियां सामने आ रही हैं। इसका जल्द से जल्द समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी। गंगा आयल मिल स्ट्रीट माइक्रो कंटेनमेंट जोन से मुक्त उप जिला मजिस्ट्रेट कम उप डिप्टी कमिश्नर सुखप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि गंगा आयल मिल वाली गली, वार्ड नंबर 24, जवाहरके रोड मानसा में कोविड-19 के छह कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने कारण उक्त एरिया को 20 अप्रैल 2021 को माइक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित किया गया था। इस क्षेत्र की 100 फीसद सैंपलिग हो चुकी है व सेहत विभाग की गाइडलाइंज अनुसार आखिरी पांच दिन में कोई नया केस न आने पर इस माइक्रो कंटेनमेंट जोन को अब खोलने की मंजूरी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी