नशा तस्करी के आरोप में महिला सहित नौ गिरफ्तार

जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 09:41 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में महिला सहित नौ गिरफ्तार
नशा तस्करी के आरोप में महिला सहित नौ गिरफ्तार

संसू, मानसा: जिला पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। सीआइए स्टाफ मानसा पुलिस को सूचना मिली कि नंगल कलां वासी राजविदर सिंह उर्फ राजू गांव डेलूआणा में मेडिकल प्रैक्टिस के नाम पर नशीली दवाएं बेच रहा है। पुलिस ने जिला ड्रग इंस्पेक्टर को साथ लेकर छापामारी की और नशे की तवा व इंजेक्शन के साथ आरोपित को काबू कर लिया। वहीं थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने सरदूलगढ़ वासी बिदर सिंह व मीरपुर खुर्द वासी बलविदर सिंह को 15 किलो चूरा पोस्त सहित काबू कर मामला दर्ज किया।

इसके अलावा सीआइए स्टाफ मानसा पुलिस ने भीखी वासी महिला भजन कौर उर्फ भजों को 20 ग्राम हेरोइन, थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने सरदूलगढ़ वासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गी को नौ ग्राम हैरोइन, थाना भीखी पुलिस ने गांव खीवा खुर्द वासी बूटा सिंह को 33 बोतल अवैध शराब, थाना भीखी पुलिस ने भीखी वासी जगसीर सिंह उर्फ जग्गा को 12 बोतल अवैध शराब, थाना सिटी वन मानसा पुलिस ने मानसा वासी शिगारा सिंह को नौ बोतल अवैध शराब और थाना सदर बुढलाडा पुलिस ने गांव बीरोके खुर्द वासी गुलाब सिंह को नौ बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया। नशीले पदार्थों की तस्करी में पांच गिरफ्तार बठिडा जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके तहत थाना नथाना के हवलदार रणजीत सिंह ने गांव तुंगवाली से गुप्त सूचना के आधार पर नामदेव सिंह को काबू कर उसके पास से 50 लीटर लाहन बरामद की। इसके अलावा थाना सिटी रामपुरा के हवलदार जगदेव सिंह ने रामपुरा मंडी से मनदीप सिंह को काबू कर उसके पास से नौै बोतल शराब की बरामद की। थाना संगत के सहायक थानेदार गुरदास सिंह ने गांव मछाना के पुल पर लगाए गए नाके के दौरान तीन लोगों को शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई। उनके पास से पांच किलो 500 ग्राम भुक्की बरामद की गई। आरोपितों की पहचान रामपुरा के बिकर सिंह, रिकू सिंह व दविदर सिंह के तौर पर हुई है।

chat bot
आपका साथी