नशा तस्करी के आरोप में चार काबू

पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में पांच लोगों को काबू किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 10:06 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में चार काबू
नशा तस्करी के आरोप में चार काबू

संसू, मानसा: थाना सिटी वन मानसा पुलिस ने मानसा वासी कुलविदर सिंह उर्फ कालू को बिना नंबर मोटरसाइकिल व दस ग्राम हेरोइन सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। काबू किए गए आरोपित के खिलाफ पहले भी लूट, चोरी व नशा तस्करी के 19 के करीब केस दर्ज हैं। इस तरह सीआइए स्टाफ मानसा पुलिस ने गश्त के दौरान मानसा वासी अक्षय गोयल व रोहित जिदल को मोटरसाइकिल व दस ग्राम हेरोइन सहित काबू कर थाना सिटी वन में मामला दर्ज किया। काबू किए गए आरोपित के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है। इसके अलावा आबकारी एक्ट तहत कार्रवाई करते हुए थाना सदर मानसा पुलिस ने गांव कोटधरमू वासी परमजीत सिंह को 12 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। भुक्की, शराब और प्रतिबंधित गोलियों के साथ पांच गिरफ्तार जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापामारी कर पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब व 650 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं।

थाना संगत के इंस्पेक्टर भूपिदर सिंह ने गश्त के दौरान ट्रक चालक सुरजीत सिंह निवासी गांव गहरी भागी व जगजीत सिंह निवासी गांव बीबी वाला की शक के आधार पर तलाशी ली। इस दौरान 10 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना तलवंडी साबो के एएसआइ गुरनैब सिंह ने गांव भागीवांदर के पास नाकाबंदी के दौरान बिना नंबर वाली स्कूटी को रोककर उसकी तलाशी ली। स्कूटी से 36 बोतल हरियाणा मार्का शराब बरामद हुई। पुलिस ने हंसा सिंह व कुलदीप सिंह निवासी गांव जीवन सिंह वाला को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा थाना तलवंडी साबो के एसआइ अवतार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव नसीबपुरा से गुलजार सिंह को 650 नशीली गोलियां समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी