मानसा में वातावरण की शुद्धता के लिए किया पौधारोपण

लोक आसरा सेवा क्लब मानसा द्वारा राम बाग मानसा में नई बनी पार्किंग में 105 के करीब फलों व फूलों वाले पेड़ लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:35 PM (IST)
मानसा में वातावरण की शुद्धता के लिए किया पौधारोपण
मानसा में वातावरण की शुद्धता के लिए किया पौधारोपण

संसू, मानसा : लोक आसरा सेवा क्लब मानसा द्वारा राम बाग मानसा में नई बनी पार्किंग में 105 के करीब फलों व फूलों वाले पेड़ लगाए गए। पौधारोपण करने की रस्म गोशाला प्रधान जतिदरवीर गुप्ता द्वारा अदा की गई। उन्होंने कहा कि वातावरण की शुद्धता के लिए हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर लोक सेवा क्लब के चेयरमैन तरसेम सेमी, नाम जाम सम्मित के नरेश कुमार, राकेश कुमार, खुशवंत पाल, रमेश कुमार, मनीष कुमार, शमी, जतिदर कुमार, रुस्तम, तरुण चुघ, राजाराम माली, पाल मिस्त्री आदि मौजूद थे। पौधे लगाने की सेवा की शुरुआत की

नथाना में सिद्ध बाबा कालु नाथ जी की सरपरस्ती व बाबा कालू नाथ मंदिर के मुख्य सेवादार बाबा दर्शन दास जी के दिशानिर्देशों में सर्वांगी टीला बाबा कालु नाथ जी पर पौधे लगाने की सेवा बाबा कालू नाथ सभ्याचारिक क्लब नथाना की तरफ से की गई। बाबा कालु नाथ जी से संबंधित अलग-अलग स्थानों पर फलदार और फूलदार 1100 पौधे लगाए जाने हैं जिनकी उपलब्धता बठिडा सोशल क्लब व एडवोकेट जसविदर सिंह जस्स द्वारा करवाई गई है। बाबा दर्शन दास जी ने क्लब के सेवादारों को पौधा देकर इस पौधा लगाने की सेवा की शुरुआत करवाई। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह, अविनाश कुमार, रोहित, राजू, करमजीत निक्का आदि सेवादार हाजिर रहे। हड्डियों की जांच का मुफ्त कैंप लगाया

बठिडा के गुप्ता अस्पताल में हड्डियों की जांच का मुफ्त कैंप लगाया गया। इस कैंप में हड्डी रोगों के माहिर डा. मोहित गुप्ता ने 50 से अधिक मरीजों की मुफ्त जांच की और फीजियोथैरेपी सलाह भी दी। डा. मोहित गुप्ता ने बताया कि कैंप में अधिकतर मरीज घुटनों में दर्द से पीड़ित थे। जिनकी आदतों को देखते हुए उन्हें सैर करने की सलाह व शारीरिक श्रम करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

chat bot
आपका साथी