बुढलाडा में दो हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे अभियान के तहत बुढलाडा में 2 हजार डोज वैक्सीन की लगाई गई। इन कुल डोजों में से 1400 के करीब डोज डेरा राधा स्वामी सत्संग भवन में शहर वासियों के अलावा गांव चक्का भाईके बाछोआना बोहा मंडली बुढलाडा देहाती के लोगों को लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:04 PM (IST)
बुढलाडा में दो हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई
बुढलाडा में दो हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई

संसू, बुढलाडा : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चल रहे अभियान के तहत बुढलाडा में 2 हजार डोज वैक्सीन की लगाई गई। इन कुल डोजों में से 1400 के करीब डोज डेरा राधा स्वामी सत्संग भवन में शहर वासियों के अलावा गांव चक्का भाईके, बाछोआना, बोहा, मंडली, बुढलाडा देहाती के लोगों को लगाई गई। इसके अलावा गांव दातेवास, भावा, गोविदपुरा, धर्मपुरा व बहादरपुर में भी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई दी गई। नोडल अफसर मनप्रीत सिंह ने बताया कि वैक्सीन को लगाने के लिए एएनएम रछपाल कौर, अमनदीप कौर, कुलवंत कौर, रविद्र कौर, जसप्रीत कौर, रितु बाला, मनप्रीत कौर व मनजीत कौर ने जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर पर दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को प्राथमिकता दी गई। 200 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

गुडविल सोसायटी द्वारा सिविल सर्जन की टीम के सहयोग से कोरोना की नामुराद बीमारी के रोकथाम के लिए कोविड 19 टीकाकरण का मुफ्त कैंप लगाया गया। इसमें 200 लोगों को वैक्सीन लगाईं गई। सेहत विभाग की सतविदर कौर, भूपिदर कौर, सतिदर कौर, सीमा अरोड़ा व गुडविल स्टाफ गुरूविदर कौर लता रानी, वीना रानी, लवरीत कौर, वंदना नीलमख्, प्रेरणा गर्ग, विजय कुमार बरेजा के आर जिदल, भूपेंद्र गोयल, वासुदेव यादव व हरजीत सिंह ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी