सरदूलगढ़ में चार दिन से बिजली गुल, लोगों ने घेरा दफ्तर

बिजली बोर्ड के मुलाजिमों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 08:15 PM (IST)
सरदूलगढ़ में चार दिन से बिजली गुल, लोगों ने घेरा दफ्तर
सरदूलगढ़ में चार दिन से बिजली गुल, लोगों ने घेरा दफ्तर

संसू, सरदूलगढ़: बिजली बोर्ड के मुलाजिमों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की हुई है, लेकिन शहर में लाइट खराब होने से पिछले चार दिन से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। इसके कारण शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर वासियों द्वारा जब बिजली सप्लाई शुरु करवाने के लिए एसडीओ सरदूलगढ़ तक पहुंच की गई तो बिजली मुलाजिमों द्वारा विरोध किया गया। इसके चलते शहर वासी व बिजली बोर्ड के मुलाजिम आमने-सामने हो गए। दोनो गुटों द्वारा बिजली बोर्ड समक्ष धरना लगा कर रोष प्रगट किया गया। इस अवसर पर खराब होते माहौल को देखते हुए थाना सरदूलगढ़ के मुखी संदीप भाटी ने पहुंच कर मामला शांत करवाया।

शहर वासियों द्वारा लगाए गए धरने को संबोधित करते हुए रिपी बराड़, भूपिदर सिंह एडवोकेट, जतिदर जैन बोबी पूर्व प्रधान नगर पंचायत, अवतार तारी, विजय देवगन व कामरेड बंसी लाल ने कहा कि पिछले चार दिन से बिजली सप्लाई बंद है। इस कारण शहर वासी परेशान हो रहे हैं। बिजली बंद होने से पानी की सप्लाई भी रुक गई है, जिसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चों व काम पर जाने वाले लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वह बिजली मुलाजिमों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के खिलाफ नही हैं, लेकिन आम लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए। धरने में हेमंत सिंह, बुध राम, राजू गर्ग, राज कुमार, विक्की आदमके, अमन चोपड़ा, राजीव गर्ग, गोरा सोनी, विनू गर्ग मौजूद थे।

वहीं बिजली बोर्ड के मुलाजिमों द्वारा लगाए गए धरने को मुलाजिम नेताओं ने कहा कि सरकार उनकी सभी मांगो को पूरा करे। अगर उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो 26 नंवबर तक धरना जारी रखा जाएगा। वहीं बिजली विभाग के एसडीओ राजीव सिगला ने कहा कि शहर की सप्लाई चालू कर दी गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक आधे शहर की सप्लाई बंद पड़ी थी।

chat bot
आपका साथी