मानसा में वैक्सीनेशन कैंप में लोगों ने करवाया टीकाकरण

श्री शक्ति कीर्तन मंडल मानसा द्वारा जय मां मंदिर में कोरोना वैक्सीन संबंधी टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:44 PM (IST)
मानसा में वैक्सीनेशन कैंप में लोगों ने करवाया टीकाकरण
मानसा में वैक्सीनेशन कैंप में लोगों ने करवाया टीकाकरण

संसू, मानसा : श्री शक्ति कीर्तन मंडल मानसा द्वारा जय मां मंदिर में कोरोना वैक्सीन संबंधी टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन शिरोमणि अकाली दल के जिला शहरी प्रधान प्रेम अरोड़ा व वार्ड नंबर तीन से पार्षद रिपल सिगला ने किया। इस दौरान विशेष तौर पर डा. जनक राज सिगला व डा. वरुण मितल पहुंचे। इस अवसर पर बिदरपाल गर्ग, विनोद बांसल, राज मितल, कृष्ण मदान, भगवान दास, विजय कुमार, रेनू अरोड़ा, निशा हंस, आशा रानी, राजीव कुमार, पुनीत, सुरिदर पिटा, रमेश जिदल आदि मौजूद थे। इसके अलावा श्री बाला जी परिवार संघ द्वारा संघ चेयरमैन विनय मितल की अगुआई में काली माता मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इसका उद्घाटन डा. जनक राज सिगला व डा. वरुण मितल ने किया। इस अवसर पर डा. कंचन सेठी, आयुशी शर्मा, सुरिदर पिटा, मुकेश, डिपल अरोड़ा, विक्रम अरोड़ा, तरसेम शर्मा, नरेश रोढी, सुशील बाबा, राकेश विक्की, डा. कुष्ण सेठी आदि मौजूद थे।

बठिंडा जिले में अब तक 196487 लोगों ने लगवाई वैक्सीन : डिप्टी कमिश्नर

बठिडा के डप्टी कमिश्नर बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक 196487 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसमें से 13232 हेल्थ वर्कर्ज, 44635 फ्रंट लाइन वर्कर्ज शामिल हैं। इसके अलावा 18 से 44 साल तक 24712 लोगों, 45 से 60 तक 46293 लोगों और इसी तरह 60 साल से और ज्यादा उम्र के 31896 बुजुर्गों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट्स में 5824 हेल्थ वर्कर्ज को पहली डोज और 2535 को दूसरी डोज, 41575 फ्रंट लायन वर्कर्ज को पहली डोज और 6619 को दूसरी डोज, 18 से 44 साल तक 26336 लोगों को पहली डोज, 45 से 59 साल तक 42645 लोगों को पहली डोज और 10193 लोगों को दूसरी डोज, 60 साल से पर के 27896 लोगों को पहली डोज और 6964 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।

इसी तरह प्राइवेट इंस्टिट्यूट्स में 7078 हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज और 2600 को दूसरी डोज, 3884 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज और 650 को दूसरी डोज, 45 से 59 साल तक 4491 लोगों को पहली डोज लगाई जाएगी। इसी तरह 1431 लोगों को दूसरी डोज, 60 साल से पर के 4464 लोगों को पहली डोज और 1302 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी