स्वीमिग पुल व रेन डांस की सुविधाओं से लैस पार्क खुला

शहर के वाटर व‌र्क्स रोड पर 33 एकड़ में बने सेंट्रल पार्क का कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने शुक्रवार को उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 11:22 PM (IST)
स्वीमिग पुल व रेन डांस की सुविधाओं से लैस पार्क खुला
स्वीमिग पुल व रेन डांस की सुविधाओं से लैस पार्क खुला

जासं, मानसा : शहर के वाटर व‌र्क्स रोड पर 33 एकड़ में बने सेंट्रल पार्क का कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने शुक्रवार को उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन व डीसी की प्रशंसा करते कहा कि कूडे से भरे इस स्थान पर डीसी की मेहनत ने बड़े पार्क में तब्दील किया है। उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को समर्पित इस पार्क का नाम श्री गुरु नानक देव जी सेंट्रल पार्क रखने का एलान किया। उन्होंने कहा कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब मुहिम को सफल बनाता यह पार्क लोगों को अच्छी सेहत देने में सहायक होगा।

इस अवसर पर डीसी अपनीत रियात ने कहा कि शहरवासियों को लंबे समय से पार्क की जरुरत थी जिसे पूरा कर दिया गया है। इस पार्क में खिलाड़ियों व बुजुर्गों के व्यायाम के लिए विशेष स्थान बनाए गए है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के मुखी अवतार सिंह नत्त, सुपरवाइजर हरपिदर सिंह, अर्शदीप सिंह, कंवर मोहन का धन्यवाद करते कहा कि उनकी मेहनत से इस पार्क को शहरवासियों को समर्पित किया गया है। इस पार्क में स्वीमिग पुल, रेन डांस लाइट, म्यूजिकल फव्वारे, बास्केटबॉल का मैदान, दो बैडमिटन कोर्ट व ओपन एयर थियेटर के अलावा अन्य कई तरह की सुविधा प्रदान की गई है।

इस अवसर पर गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने नगर कौंसिल द्वारा शहर का कुड़ा उठाने के लिए चलाई गई नए रेहड़ी व ट्रैक्टर को हरी झंडी देकर रवाना किया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर हलका विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, पूर्व विधायक अजीतइंदर सिंह मोफर, माइकिल गागोवाल, नगर कौंसिल प्रधान मनदीप गोरा, एडीसी राजदीप बराड, एडीसी गुरमीत सिंह सिद्धू, सहायक कमिशनर नवदीप कुमार, एसडीएम सरदूलगढ राजपाल सिंह, एसपी कुलदीप सिंह सोही, जिला विकास व पंचायत अफसर दिनेश वशिष्ट, सिविल सर्जन डॉ.लाल चंद ठुकराल, वाइस चेयरमैन सफाई कर्मचारी कमिशन पंजाब राम सिंह के अलावा सीईओ व तलवंडी साबो पावर प्लांट की पूरी टीम मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी