मानसा में गेहूं की खरीद में पनग्रेन अग्रणी

जिले की अनाज मंडियों में सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू होने के दसवें दिन तक मंडियों में तीन लाख 63 हजार 510 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इसमें करीब तीन लाख नौ हजार 95

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:08 PM (IST)
मानसा में गेहूं की खरीद में पनग्रेन अग्रणी
मानसा में गेहूं की खरीद में पनग्रेन अग्रणी

संसू, मानसा : जिले की अनाज मंडियों में सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू होने के दसवें दिन तक मंडियों में तीन लाख 63 हजार 510 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है। इसमें करीब तीन लाख नौ हजार 958 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। सरकारी खरीद एजेंसियां द्वारा कम से कम समर्थन मूल्य 1975 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीद की जा रही है।

डीसी महिदरपाल ने कहा कि खरीद प्रक्रिया में पनग्रेन अग्रणी है, जिसके द्वारा बीते मंगलवार की शाम तक 1 लाख 12 हजार 443 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी, जबकि मार्कफेड ने 78 हजार 190 मीट्रिक टन और पनसप ने 69555 मीट्रिक टन , वेयरहाउस ने 36,095 मीट्रिक टन और एफसीआई ने 13,675 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की। डीसी ने कहा कि मानसा, बुढलाडा, बरेटा, भीखी, सरदूलगढ़ और बोहा अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद जोरों पर है। पिछले साल 6 लाख 17 हजार 826 मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में आया था। इस बार 6.75 लाख मीट्रिक टन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जिले की 117 अनाज मंडियों के अलावा, 40 अस्थायी खरीद केंद्रों में गेहूं की खरीद की व्यवस्था की गयी है और दैनिक आधार पर खरीद व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है। महिदरपाल ने कहा कि किसानों का कल्याण पंजाब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मंडियों में किसानों की फसलों की सुचारू खरीद सुनिश्चित की जा रही है। किसानों, आढ़तियों और मजदूरों के कोविड टीकाकरण की सुविधा के लिए मंडियों में विशेष टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। अच्छी हालत वाले पुराने बारदाने के प्रयोग की अनुमति

इस बीच, डिप्टी कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि मंडीकरण सीजन में गेहूं की खरीद सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने आढ़तियों द्वारा मुहैया करवाए अच्छी हालत वाले प्रयोग हुए बारदाने में गेहूं भरने की स्वीकृति दी है। इस संबंध में डीसी के आदेश पर जिला मंडी अधिकारी रजनीश गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें एसपी राकेश कुमार, डीएसपी गुरमीत सिंह बराड़, डीएफएससी मधु गोयल, सचिव मार्केट कमेटी चमकौर सिंह आदि ने आढ़तियों और मजदूरों के साथ संबंधित एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और विश्वास दिलाया कि पूरे सी•ान के दौरान बारदाने की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी