बलिदानी गुरतेज सिंह की शहादत युवाओं के लिए बनेगी प्रेरणास्त्रोत

बलिदानी गुरतेज सिंह बीरेवाला डोगरा व अन्य चार जवानों की शहादत आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:12 AM (IST)
बलिदानी गुरतेज सिंह की शहादत युवाओं के लिए बनेगी प्रेरणास्त्रोत
बलिदानी गुरतेज सिंह की शहादत युवाओं के लिए बनेगी प्रेरणास्त्रोत

जासं, मानसा : बलिदानी गुरतेज सिंह बीरेवाला डोगरा सहित अन्य चार जवानों की शहादत आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत होगी। शहीद कौम व देश का सरमाया होते है। उक्त शब्द पूर्व संसदीय सचिव जगदीप सिंह नकई, एसजीपीसी मेंबर मास्टर मिट्ठू सिंह काहनेके, शिरोमणि अकाली दल शहरी के प्रधान प्रेम अरोड़ा, बुढलाडा हलका इंचार्ज शिरोमणि अकाली दल के नेता डॉ. निशान सिंह द्वारा शहीद फौजिया की याद को समर्पित गुरुद्वारा सिंह सभा में करवाए गए सहज पाठ के दौरान श्रद्धांजलि समागम के दौरान किए।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के नेता मनीष कुमार बब्बी दानेवालिया,नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान बलविदर सिंह काका, लोकल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रघुवीर सिंह मानसा ने कहा कि शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा कमेटी का शिष्टमंडल जिला प्रशासन से भेंट कर शहीद की याद में स्मारक बनाने की मांग करेगा। इस अवसर पर बलिदानी गुरतेज सिंह की माता प्रकाश कौर को पंजाब की माता का खिताब देकर सम्मानित किया गया जबकि शहीद के भाई गुरप्रीत सिंह, चाचा गुरमेज सिंह को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जत्थेदार गुरदीप सिंह,बलवीर सिंह, यूथ विग के जिला प्रधान गुरप्रीत सिंह चहल,तरसेम सेमी, गुरप्रीत भंमा, रघवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह सिद्धू, बलजीत सिंह सेठी, आप नेता गुरप्रीत सिंह भुच्चर, सरपंच राजिदर सिंह जवाहरके, व्यापार मंडल के महासचिव मनजीत सदियोडा, शहरी प्रधान बलवीर सिंह खुरमी, सुखचैन सिंह अतला, उजागर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी