बैठक में नबंरदारों ने समस्याओं पर चर्चा की

नंबरदार यूनियन मानसा की ओर से अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 04:48 PM (IST)
बैठक में नबंरदारों ने समस्याओं पर चर्चा की
बैठक में नबंरदारों ने समस्याओं पर चर्चा की

जासं, मानसा : नंबरदार यूनियन मानसा की ओर से अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। यूनियन के प्रधान नाजर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा नंबरदारों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इसे लेकर नंबरदारों में सरकार के प्रति रोष है। उन्होंने मांग की है कि नंबरदारों को दो हजार रुपये मान भत्ता दिया जाए, नंबरदारों की गवाही को माना जाए, नंबरदारों का कोरोना टैस्ट करवाया जाए। बैठक में नायब तहसीलदार बलविदर सिंह व कानूनगो जतिदर शर्मा विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने नंबरदारों को आश्वासन दिया कि नंबरदार यूनियन को कोई मुश्किल नही आने दी जाएगी।

इस मौके पर सतनाम सिंह, करम सिंह, सिमरजीत कौर, हरिदर कौर, जसपाल सिंह, मोहन सिंह, बलविदर सिंह, धन सिंह, बलदेव सिंह, मंदिर सिंह, जगरुप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, लखविदर सिंह, गुलजार सिंह, पुरुषोतम सिंह, दर्शन सिंह, गमदूर सिंह, नछतर सिंह, राम सिंह गागोवाल, प्रीतम सिंह, मिट्ठू सिंह, सतिदर सिंह, दर्शन सिंह, बिदर सिंह, सुखपाल सिंह मूसा, राजिदर सिंह, लक्खा सिंह, हरमेल सिंह, राजा सिंह, बलकरन सिंह, नछतर सिंह, सुखविदर सिंह, जगजीत सिंह, गुरचरन सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी