भाकियू क्रांतिकारी का गांव जलाल में यूनिट गठित

गांव जलाल में भाकियू क्रांतिकारी पंजाब में राज्य अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल के नेतृत्व में जत्थेबंदी का यूनिट गठित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:18 PM (IST)
भाकियू क्रांतिकारी का गांव जलाल में यूनिट गठित
भाकियू क्रांतिकारी का गांव जलाल में यूनिट गठित

संवाद सूत्र, भगता भाईका: गांव जलाल में भाकियू क्रांतिकारी पंजाब में राज्य अध्यक्ष सुरजीत सिंह फूल के नेतृत्व में जत्थेबंदी का यूनिट गठित किया गया। इस मौके सुखविदर कौर राज्य कमेटी सदस्य, जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम महराज, जिला सचिव गुरप्रीत भगता व जगसीर जलाल ने संबोधित किया।

राज्य अध्यक्ष ने कहा कि जब तक तीन कृषि कानून व एमएसपी की गारंटी पर सरकार राजी नहीं होती तब तक दिल्ली किसान मोर्चा जारी रहेगा। उन्होंने दिल्ली मोर्चे की तऱफ किसानों का एक जथा रवाना भी किया। वहीं जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम महराज ने कहा कि 14 मई को दिल्ली मोर्चे के लिए जो पांच जिलों का जत्था गुरुद्वारा मस्तूआना साहिब से रवाना होना है, उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। गांव वासियों द्वारा सुरजीत सिंह फूल, पुरुषोत्तम महराज व सुखविदर कौर को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके परमिदर सरपंच जलाल, हेमराज काला, परमजीत सिंह ब्लाक संमती सदस्य, पंच सरबजीत सरबा, पंच जगसीर सीरा, परगट सिंह, रामा, सरबजीत जलाल ब्लाक सदस्य, बूटा सिंह, निरमल सिंह, गोरा हाकम वाला, करमजीत जेई, जगदेव सिंह, मोदन पूर्व सैनिक, मलकीत सिंह अध्यक्ष गुरुद्वारा साहिब व दिल्ली संघर्ष कमेटी सदस्य उपस्थित थे। भीखी के नवनियुक्त चेयरमैन ने संभाला पदभार पंजाब सरकार द्वारा नियुक्त किए गए मार्केट कमेटी भीखी के नवनियुक्त चेयरमैन इकबाल सिंह फफड़े भाईके व वाइस चेयरमैन सतपाल मत्ती ने हलका विधायक नाजर सिंह मानशाहिया व डीसी महिदरपाल की मौजूदगी में पदभार संभाल लिया है।

उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को कहा कि पार्टी द्वारा ईमानदार व तनदेही से काम करने वाले वर्कर व नेता को पद देकर सम्मानित किया जाता है। क्षेत्र के विकास व उन्नित के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व तनदेही से निभाएंगे। इस अवसर पर नगर कौंसिल भीखी के प्रधान विनोद सिगला भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी