नरेश बिरला बने ट्रस्ट के अध्यक्ष

जय मां चितपूर्णी सेवा सम्मति मानसा की वार्षिक बैठक मास्टर रूलदू राम बंसल की अगुआई में नानक मल धर्मशाला में हुई। इसमें समूह सदस्य हाजिर हुए। इस दौरान सर्वसम्मति से एक साल के लिए चुनाव किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:13 PM (IST)
नरेश बिरला बने ट्रस्ट के अध्यक्ष
नरेश बिरला बने ट्रस्ट के अध्यक्ष

संस, मानसा : जय मां चितपूर्णी सेवा सम्मति मानसा की वार्षिक बैठक मास्टर रूलदू राम बंसल की अगुआई में नानक मल धर्मशाला में हुई। इसमें समूह सदस्य हाजिर हुए। इस दौरान सर्वसम्मति से एक साल के लिए चुनाव किया गया। इसमें अध्यक्ष नरेश बिरला, वाइस अध्यक्ष संजीव कुमार छज्जू, महासचिव रमेश जिदल, ज्वाइंट सचिव बिट्टू शर्मा, खजांची डा. सुरेश कुमार, सरपरस्त मास्टर रूलदू राम बंसल व ईश्वर काका चुने गए। नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश बिरला ने बताया कि समिति ने उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसको तनदेही से निभाएंगे।

उन्होंने बताया कि पिछले साल जो कोरोना महामारी कारण धार्मिक प्रोग्राम बंद पड़े थे, वह अब दोबारा शुरू किए जाएंगे। इसके अलावा समिति द्वारा कोविड को ध्यान में रखते हुए विभिन्न समय अनुसार धार्मिक स्थानों पर बसें भेजी जाएंगी। इस समय राकेश कुमार, अनिल पप्पू, सुरिद्र पिटा, संजीव छज्जू, जीवन डेयरी, प्रदीप प्रोफेसर, भूषण गोयल, नरेश काला, राधेश्याम व सरजीवन हाजिर थे। जय मां चितपूर्णी सेवा सम्मति मानसा की वार्षिक बैठक मास्टर रूलदू राम बंसल की अगुआई में संस्था अपने समाजसेवी कार्यो को कई सालों से अच्छे ढंग से पूरा करती आ रही हैं। आयुष्मान कार्ड संबंधी किया लोगों को जागरूक

संस मानसा : कांग्रेसी नेता एडवोकेट सिमरजीत सिंह मानशाहिया द्वारा आयुषमान भारत सरबत सेहत बीमा योजना स्कीम तहत बनाए जाने वाले ई कार्डों संबंधी योग्य लाभपात्रियों को लाभ लेने के लिए वार्ड नंबर 21, वार्ड नंबर 17 व वार्ड नंबर 27 में लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके एसएमओ मानसा, एमसी आयुषी शर्मा, एमसी जसवीर कौर व एमसी संदीप महंत भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी