रिश्वत मामले में भगोड़े एसएमओ का नाम आज भी सरकारी तख्तियों पर

एसएमओ अशोक कुमार का नाम आज भी सरकारी अस्पताल की तख्ती पर दिख जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
रिश्वत मामले में भगोड़े एसएमओ का नाम आज भी सरकारी तख्तियों पर
रिश्वत मामले में भगोड़े एसएमओ का नाम आज भी सरकारी तख्तियों पर

नानक सिंह खुरमी, मानसा : सरकारी अस्पताल में बहुचर्चित रिश्वत मामले में भगोड़ा चल रहे एसएमओ अशोक कुमार का नाम आज भी सरकारी अस्पताल की तख्ती पर दिख जाता है। दैनिक जागरण की टीम ने वीरवार को मानसा के सरकारी अस्पताल का दौरा किया। वहां पर प्रवेश द्वार के पास लगी सरकारी तख्ती पर पांच माह से रिश्वत मामले में भगोड़ा चल रहे एसएमओ अशोक कुमार का नाम, उनका पद, कमरा नंबर व उनका मोबाइल नंबर तक लिखा हुआ मिला। रिश्वत मामले में लिप्त जेल में बंद फार्मासिस्ट दर्शन सिंह का नाम भी सरकारी तख्ती पर अब भी अंकित है।

हैरानी तब हुई जब मौजूदा एसएमओ डा. हरचंद सिंह से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि उनको इस बारे में ध्यान नहीं है। दैनिक जागरण की टीम द्वारा उनको अवगत करवाए जाने के बाद उन्होंने ने उक्त नामों वाली सरकारी तख्तियां वहां से उतरवाने के आदेश जारी कर दिए। इस बारे में जब सिविल सर्जन मानसा डा. लाल चंद से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल के फार्मासिस्ट दर्शन सिंह व एसएमओ अशोक कुमार शहर के कुछ अन्य लोग इस रिश्वत कांड में लिप्त हैं। इनमें से विजिलेंस की ओर से सात लोगों को काबू कर जेल भेज दिया गया। उक्त मामले का मुख्य आरोपित एसएमओ अशोक कुमार विजिलेंस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है।

chat bot
आपका साथी