नहरी पटवार यूनियन की बैठक आयोजित

नहरी पटवार यूनियन मानसा की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:56 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:56 PM (IST)
नहरी पटवार यूनियन की बैठक आयोजित
नहरी पटवार यूनियन की बैठक आयोजित

संस मानसा: नहरी पटवार यूनियन मानसा की बैठक अध्यक्ष गुरजंट सिंह व चेयरमैन शेर सिंह भूपाल की अगुआई में हुई। नहरी पटवारियों की 2015-16 की रेगुलर भर्ती के लिए दो साल की बजायट तीन साल किए जाने पर विचार किया। इस दौरान सरकार से मांग की गई कि नहरी पटवारियों का भी परख काल समय दो साल से एक साल किया जाए। अन्य मांगों पर भी विचार किया जाए। यहां सीनियर उपाध्यक्ष अवतार सिंह, उपचेयरमैन यादविदर सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष हरविदर सिंह, वरुण गुप्ता, जीत सिंह, अंकित गर्ग, प्रमोद कुमार आदि पटवारी हाजिर थे। स्कूल में ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी ग्रीनलेंड डे-बोर्डिंग पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए सेमिनार करवाया गया। थाना बरेटा के इंचार्ज जसवंत सिंह व सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मोटरसाइकिल व कार चलाना अपराध है। बच्चों ने सभी नियमों के पालन का विश्वास दिलाया। स्कूल प्रिसिपल उर्मिला जैन, वाइस प्रिसिपल यादविदर सिंह ने मेहमानों का धन्यवाद किया। 64 जरूरतमंद बच्चों को बूट व जर्सियां बांटी देस राज मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल में स्कूल भलाई फंड के चेयरमैन अमित कुमार की अगुआई में करीब 64 बच्चों को बूट व जर्सियां बांटी गई। प्रिसिपल जसबीर सिंह ढिल्लों ने बच्चों को परीक्षा के दिनों में पढ़ाई करने के लिए उत्साहित किया। प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट रूम का उद्घाटन ब्लाक शिक्षा अफसर राजविदर सिंह बराड़ संगत ने चक्क अतर सिंह वाला सेंटर प्राइमरी स्कूल में नए बने स्मार्ट रूम का उद्घाटन किया। उनके साथ हेड टीचर सुरजीत कौर बाजक और अन्य टीचर भी उपस्थित थे। बराड़ ने कहा कि जल्द ही अगली कक्षाएं शुरू हो रही हैं। इस दौरान कोविड-19 के चलते हुए पढ़ाई के नुकसान की भरपाई की जाएगी। बच्चों उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मुहैया करवाएं। यहां बलवीर सिद्धू, संदीप कुमार, सुखपाल, सिंह, जसविदर सिंह, लवनीत कौर, गुरचरन कौर, रुपिदर कौर, चरणजीत कौर, लक्षमण कुमार, सतपाल कुमार धुन्नीके, नवीकरण कौर, गगनदीप कौर आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी