गोनियाना मंडी में कौंसिल कर्मियों ने हटाए अवैध कब्जे

गोनियाना मंडी में दुकानदारों और रेहड़ी वालों की ओर से किए गए अवैध कब्जे वीरवार को हटाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 09:56 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 09:56 PM (IST)
गोनियाना मंडी में कौंसिल कर्मियों ने हटाए अवैध कब्जे
गोनियाना मंडी में कौंसिल कर्मियों ने हटाए अवैध कब्जे

संवाद सूत्र, गोनियाना मंडी: गोनियाना मंडी में दुकानदारों और रेहड़ी वालों की ओर से किए गए अवैध कब्जे वीरवार को हटाए गए।

नगर कौंसिल के प्रधान मनमोहन धींगड़ा ने कर्मचारियों और पुलिस प्रशासन की मदद से पुरानी दाना मंडी, सब्जी मंडी, माल रोड और मेन बाजार से अवैध कब्जे हटवाए। धींगड़ा ने कहा कि रेहड़ी वालों को पुरानी दाना मंडी में जगह दी गई है। वहीं मेन बाजार में दो दुकानों ने सामान काफी आगे बढ़ाकर लगा रखा था, जिसे हटवाया गया। इस मौके पर लोगों ने कौंसिल की कार्रवाई के बाद राहत महसूस की। नशा तस्करी के आरोप में 12 लोग गिरफ्तार जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर 12 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने गांव सैदेवाला वासी मनदीप सिंह उर्फ मीता को दो हजार प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू किया। सीआइए स्टाफ मानसा पुलिस ने लौंगोवाल वासी सुखविदर सिंह व जिला संगरूर के फलेड़ा वासी गुरजीवन सिंह वासी को 180 प्रतिबंधित गोलियां सहित काबू कर थाना सदर बुढलाडा में मामला दर्ज किया। इसी तरह थाना बोहा पुलिस ने सतीके वासी सुखदीप सिंह उर्फ बब्बू को 190 प्रतबिंधित गोलियों, थाना सिटी वन मानसा पुलिस ने दीपक कुमार उर्फ दीपा को 100 गोलियों, मानसा वासी रमन गर्ग उर्फ दीपू को दस ग्राम हेरोइन, थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने सरदूलगढ़ वासी निर्मल सिंह उर्फ संमी व सिकदरपुरा हरियाणा वासी दिलावर सिंह को 65 बोतल अवैध शराब, थाना बोहा पुलिस ने कासमपुर छीना वासी मनदीप सिंह उर्फ निक्का को 15 बोतल अवैध शराब, थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने झंडा कलां वासी सतनाम सिंह को 25 बोतल अवैध शराब, थाना बरेटा पुलिस ने रल्ली वासी भोला सिंह को 100 लीटर लाहन और थाना बरेटा पुलिस ने रल्ली वासी दमनप्रीत सिंह को 50 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी