नौजवान की हत्या के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीसी से मिले

गांव चंगालीवाला में नौजवान की मारपीट के बाद उपचार के दौरान हुई मौत के विरोध में जमहूरी अधिकार सभा की अगुआई में जिले की विभिन्न जमहूरी व किसान मजूदर जत्थेबंदियों ने पंजाब सरकार के नाम डीसी को ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:52 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:14 AM (IST)
नौजवान की हत्या के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीसी से मिले
नौजवान की हत्या के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीसी से मिले

जासं, मानसा : जिला संगरूर के गांव चंगालीवाला में नौजवान की मारपीट के बाद उपचार के दौरान हुई मौत के विरोध में जमहूरी अधिकार सभा की अगुआई में जिले की विभिन्न जमहूरी व किसान मजूदर जत्थेबंदियों ने पंजाब सरकार के नाम डीसी को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सभा के जिला प्रधान बलकरन सिंह बल्ली, प्रदेश कमेटी मेंबर हरज्ञान सिंह, भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव महिदर सिंह, पंजाब किसान यूनियन के मनजीत सिंह, बलवीर कौर, मजदूर मुक्ति मोर्चा के मेला सिंह, गुरतेज सिंह, रिक्शा रेहड़ी यूनियन के जरनैल सिंह व गुरदीप सिंह ने कहा कि गांव चंगालीवाला में कुछ लोगों द्वारा नौजवान जगमेल सिंह से मारपीट की गई। जिसके चलते उक्त नौजवान की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने मांग करते कहा कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपित को कड़ी सजा दी जाए, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये व सरकारी नौकरी दी जाए, आरोपित के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया जाए। अगर पीड़ित परिवार को इंसाफ न दिया गया तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी