मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित

मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ब्लाक रामपुरा फूल की मीटिग ब्लाक अध्यक्ष डा. चमकौर सिंह मेहराज की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:29 PM (IST)
मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित
मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित

संस,रामपुरा फूल: मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन ब्लाक रामपुरा फूल की मीटिग ब्लाक अध्यक्ष डा. चमकौर सिंह मेहराज की अगुआई में हुई। जिलाध्यक्ष डा. मेवा सिंह सिवीयां, जिला सचिव डा. मनप्रीत सिंह व प्रदेश कमेटी के सदस्य डा. हरदेव शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए। चेयरमैन डा. सुखदेव सिंह ढड्डे ने कहा कि कोरोना काल में आरएमपी डाक्टरों द्वारा गांवों के लोगों को प्राथमिक उपचार सुविधाएं मुहैया कर उनकी सहायता की गई। ऐसे में अब उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। इस दौरान डा. देवराज बुग्गर को ब्लाक रामपुरा काल महासचिव नियुक्त किया गया। मीटिग में सलाहकार डा. हरजिद्र सिंह, सीनियर सचिव डा. मलकीत सिंह संधूखुर्द, कोषाध्यक्ष डा. कौर सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष डा. हरविद्र सिंह, सीनियर अध्यक्ष डा. रवेल सिंह, कानूनी सलाहकार डा. भरथरी शर्मा, डा. इकबाल सिंह बुर्ज मानशाहिया भी उपस्थित थे। महाराजा अग्रसेन जयंती पर लगाया मेडिकल कैंप अग्रवाल सभा मानसा की ओर से महाराजा अग्रसेन जंयती को समर्पित मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन जनक नर्सिंग होम में सभा के प्रधान पुरुषोतम बांसल की अगुआई में किया गया। आधार अस्पताल हिसार के डा. दीपक मितल ने अपनी टीम सहित पहुंच कर मरीजों का चेकअप किया।

उन्होंने कहा कि हर इंसान को संतुलित खुराक लेनी चाहिए व प्रतिदिन कसरत करनी चाहिए ताकि सेहत को तंदरुस्त रखा जा सके। इस अवसर पर डायटीशियन डा. सतीश शर्मा ने लोगों को खाने-पीने संबंधी कई तरह की जानकारी मुहैया करवाई। अग्रवाल सभा पंजाब के सीनियर उपप्रधान अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि सभा द्वारा समय-समय पर समाज भलाई के काम किए जाते हैं। वहीं डा. जनक राज सिगला ने कहा कि वह सभा द्वारा किए जाते समाज भलाई के काम में अपना सहयोग देते रहेंगे। यहां सभा के सीनियर उपप्रधान संजीव पिका, खजांची तीर्थ मितल, विनोद भंमा, सूरज प्रकाश, हुकम चंद, आरसी गोयल, विशाल जैन गोलडी, रुलदू राम बांसल, रमेश जिदल, शाम लाल, बिदरपाल, कृष्ण फत्ता, मंजू मित्तल, कृष्ण बांसल, जोनी जिदल के अलावा अस्पताल की ओर से बादल सिंह औलख, सचिन कुमार मौजूद थे। अंत में सभा नुमाइंदों द्वारा डाक्टरों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी