मेडिकल प्रैक्टिशनर 21 को मोरिडा में करेंगे रोष रैली

मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन पंजाब ब्लाक रामपुरा फूल की मीटिग ब्लाक अध्यक्ष डा. चमकौर सिंह मेहराज की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:00 AM (IST)
मेडिकल प्रैक्टिशनर 21 को मोरिडा में करेंगे रोष रैली
मेडिकल प्रैक्टिशनर 21 को मोरिडा में करेंगे रोष रैली

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल: मेडिकल प्रेक्टिशनर एसोसिएशन पंजाब ब्लाक रामपुरा फूल की मीटिग ब्लाक अध्यक्ष डा. चमकौर सिंह मेहराज की अगुआई में हुई। एसोसिएशन के प्रदेश कमेटी सदस्य डा. हरदेव शर्मा व जिला चेयरमैन डा. जगतार सिंह फूल विशेष तौर पर शामिल हुए। मीटिग के दौरान आरएमपी डाक्टरों की मांगों को लेकर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. धन्ना मल गोयल व प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. एचएस राणू की अगुआई में 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विधानसभा हलका मोरिडा में की जाने वाली प्रदेश स्तरीय रोष रैली की तैयारियों संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

डा. हरदेव शर्मा व डा. जगतार सिंह फूल ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2017 से पहले घर-घर नौकरी, कर्जा माफी, बेरोजगार भत्ता व नशा मुक्त पंजाब बनाने का वायदा कर सत्ता में आई कांग्रेस ने अपने साढे चार वर्ष के साशनकाल में एक भी वादा पूरा नहीं किया। इसके अलावा कांग्रेस द्वारा अपने चुनाव घोषणा पत्र में सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल की तर्ज पर पंजाब विधानसभा सभा में प्रस्ताव पारित कर आरएमपी डाक्टरों को रोजगार के काबिल बनाने का वादा किया था, जो आज तक भी पूरा नहीं हुआ। एसोसिएशन के ब्लाक उपाध्यक्ष डा. मलकीत सिंह ने कहा कि कित्ता बचाओ, कार्पोरेट भगाओ के नाम तले होने वाली रोष रैली को लेकर आरएमपी डाक्टरों में काफी उत्साह है। इस मौके एसोसिएशन के ब्लाक चेयरमैन डा. गुरसेवक सिंह ढडडे, उपाध्यक्ष डा. रवेल सिंह मेहराज, महासचिव डा. देवराज बुगगर, सलाहकार डा. हरजिद्र सिंह भाईरुपा, कोषाध्यक्ष डा. कौर सिंह फूल, सहायक कोषाध्यक्ष डा. हरविद्र सिंह, कानूनी सलाहकार डा. भरथरी शर्मा, प्रचार सचिव डा. इकबाल सिंह मानशाहिया व सीनियर नेता डा. गुरांदिता सिंह भाईरुपा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी