शिव त्रिवेणी मंदिर में करवाई माता की विशाल चौकी

जय मां चितपूर्णी सेवा समिति मानसा की ओर से शिव त्रिवेणी मंदिर में माता की विशाल चौकी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 10:07 PM (IST)
शिव त्रिवेणी मंदिर में करवाई माता की विशाल चौकी
शिव त्रिवेणी मंदिर में करवाई माता की विशाल चौकी

संसू, मानसा: जय मां चितपूर्णी सेवा समिति मानसा की ओर से शिव त्रिवेणी मंदिर में माता की विशाल चौकी करवाई गई। पूजन की रस्म डा. अंकुश गुप्ता, जय ज्वाला जी लंगर कमेटी के प्रधान सतीश कालू, शिअद-बसपा के मानसा से साझा उम्मीदवार प्रेम अरोड़ा, डा. विजय सिगला, आप नेता व अग्रवाल सभा के जिला प्रधान विनोद भंमा ने निभाई।

झंडा पूजन यूथ कांग्रेस के जिला प्रधान चुसपिदरवीर सिंह चहल व ज्योति प्रचंड की रस्म कांग्रेस नेता मनजीत सिंह झलबूटी ने निभाई। माता का गुनगाण प्रसिद्ध भजन गायिका स्नेहा सोनी एंड पार्टी ने किया। प्रधान नरेश बिरला, सचिव रमेश जिदल, खजांची सुरेश सिगला द्वारा आए हुए मेहमानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. टीपीएस रेखी, डा. जनक राज सिगला, डा. पुरुषोतम जिदल, डा. हिमांशू गुप्ता, डा. पुरुषोतम गोयल, हुकम चंद बांसल, ईश्वर चंद काका, भूषण गोयल, छज्जू राम, हरी राम डिपा, सुरिदर पिटा, अनिल कुमार, जीवन कुमार, कृष्ण फर्मासिस्ट, नरेश कुमार, प्रदीप प्रोफेसर, रमेश जिदल, अवी जैन, सरजीवन राम, हरीष गर्ग, राधे श्याम, एडवोकेट अमनदीप सिगला, एडवोकेट रोहित सिगला आदि मौजूद थे। हनुमान और सुग्रीव से हुआ प्रभु राम का मिलन श्री राम नाटक क्लब व सुभाष ड्रामाटिक क्लब के मंच से रामलीला मंचन में बाली वध के सीन पेश किए गए। श्री राम नाटक क्लब की 9वीं नाइट का उद्घाटन समाजसेवी वीणू सिगला ने किया। इसके बाद पंचवटी व रावन द्वारा सीता हरण का सीन पेश किया गया। इसके अगले सीन में राम द्वारा सीता की तलाश करना व राम लक्ष्मण का हनुमान व महाराज सुग्रीव से मिलना का मंचन किया गया। इस दौरान क्लब के कलाकार रोहित भारती, अजय टीटू, प्रवीन पीपी, लक्की धीर, नवी जिदल, छोटा बच्चा किशू, रियान, साहिल धीर, जीवन मीरपुरिया, अमर पीपी, गजिदर, नवी, कृष्ण पप्पी, बिट्टू शर्मा, तरसेम कदू, जोगिदर अग्रवाल, सुभाष काकडा, कामरेड रिषी, मास्टर राजेश, सतीश धीर ने अपनी अपनी भूमिका बाखुबी निभाई।

chat bot
आपका साथी