दुल्लेवाला में दस परिवार सहित शिअद में शामिल

गांव दुल्लेवाला के करीब 10 नौजवान परिवारों सहित कांग्रेस को अलविदा कह शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Aug 2021 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 11 Aug 2021 09:56 PM (IST)
दुल्लेवाला में दस परिवार सहित शिअद में शामिल
दुल्लेवाला में दस परिवार सहित शिअद में शामिल

संवाद सूत्र, भगता भाईका: गांव मलूका में हलका रामपुरा फूल के गांव दुल्लेवाला के करीब 10 नौजवान परिवारों सहित कांग्रेस को अलविदा कह शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए। पार्टी में शामिल होने वाले सतनाम सिंह, मनप्रीत सिंह, बूटा सिंह, अमनदीप सिंह, अकाशदीप सिंह, गोबिद सिंह, बलकार सिंह का गुरप्रीत सिंह मलूका ने स्वागत किया गया। साथ ही ज्ञान चंद, चरणजीत सिंह, कौर सिंह का धन्यवाद किया, जिनकी प्रेरणा से ये नौजवान शामिल हुए। यहां हरिदर सिंह, कुलवंत सिंह, जगमोहन लाल गर्ग, राकेश कुमार, गगनदीप सिंह, सुखजिदर सिंह, हरदेव सिंह, जगसीर सिंह, कर्मजीत सिंह, अजायब सिंह, मनप्रीत सिंह, भुपिदर सिंह, परमजीत सिंह, गोलू बराड़, रतन शर्मा आदि हाजिर थे। स्कूल ने आनलाइन शिक्षा की बंद, डीईओ ने दिए जांच के आदेश शहर के एक स्कूल में लाकडाउन के दौरान विद्यार्थियों की आनलाइन शिक्षा बंद करने एवं परीक्षाएं न लेने के विरोध में अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और पंजाब के शिक्षा मंत्री व सचिव को दी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए डीईओ ने एक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।

अभिभावक संघ के नेता सोनू बंसल ने बताया कि लाकडाउन के दौरान स्कूल संचालकों ने ट्यूशन फीस को लेकर विद्यार्थियों की आनलाइन शिक्षा के अलावा पेपर लेने बंद कर दिए। इसके चलते अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकों के प्रति रोष प्रकट किया था। जब स्कूल प्रबंधक कमेटी ने उनकी मांग को अनदेखा किया तो उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को इसकी शिकायत दी। इस पर कार्रवाई करते हुए एक शिक्षा अधिकारी को स्कूल भेजकर स्वजनों को बुलाकर बातचीत करने को कहा है। इसलिए अभिभावक वीरवार सुबह 11 बजे स्कूल पहुंचकर शिक्षा अधिकारी को अपनी समस्याएं बताएंगे।

chat bot
आपका साथी