नशे के बुरे प्रभावों के बारे में बताया

संस, सरदूलगढ़ : मीरा पब्लिक स्कूल सरदूलेवाला में बच्चों को नशे के बुरे प्रभाव के बारे में बताने के ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Nov 2018 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 22 Nov 2018 05:02 PM (IST)
नशे के बुरे प्रभावों के बारे में बताया
नशे के बुरे प्रभावों के बारे में बताया

संस, सरदूलगढ़ : मीरा पब्लिक स्कूल सरदूलेवाला में बच्चों को नशे के बुरे प्रभाव के बारे में बताने के लिए जागरुकता सेमिनार आयोजित किया गया।

जिसमें जिला पुलिस के कर्मचारियों ने बताया कि नशा बुरी आदत है। नशा मुक्त समाज की बनाने के लिए अपना योगदान डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशे से पीडि़त व्यक्ति का उपचार सरकार द्वारा सिविल अस्पताल में फ्री में किया जाता है। इस अवसर पर हर¨मदर ¨सह, इकबाल ¨सह, रिशपाल ¨सह, कृपाल ¨सह, जीवन ¨सह, आलमजीत ¨सह, जसवीर ¨सह व राज¨वदर कौर ने बच्चों को पंजाब के इतिहास के बारे मे बताते हुए गुरु पीरों द्वारा दिखाए सच के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल ¨प्रसिपल बीनोए टी जोश ने बच्चों को नशे जैसी समाजिक बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विजय कुमार, सतीश लहरी, रा¨जदर कुमार, महेश कुमार, नरेश कुमार विशेष तौर उपस्थित हुए ।

chat bot
आपका साथी