पंजाब किसान युनियन ने की मानसा में बैठक

संस, मानसा : देश की 120 किसान जत्थेबंदियों द्वारा 28 से 30 नंबवर को देश की राजधानी दिल्ली की ओर किए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:30 PM (IST)
पंजाब किसान युनियन ने की मानसा में बैठक
पंजाब किसान युनियन ने की मानसा में बैठक

संस, मानसा : देश की 120 किसान जत्थेबंदियों द्वारा 28 से 30 नंबवर को देश की राजधानी दिल्ली की ओर किए जा रहे मार्च को सफल बनाने के लिए पंजाब किसान यूनियन द्वारा गांव स्तर पर मी¨टग की जा रही है। इस संबंध में जत्थेबंदी की जिला स्तर की मी¨टग बाबा बूझा ¨सह यादगारी भवन में की गई। इस मी¨टग को संबोधित करते हुए जत्थेबंदी के प्रदेश प्रधान रुलदू ¨सह मानसा ने कहा कि भाजपा द्वारा किसानों से वायदा किया गया था कि सता में आने के बाद डॉ. स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार फसलों के दाम दिए जाएगें लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी किसानों की एक भी मांग को पूरा नही किया गया। जिला प्रचार सचिव इकबाल ¨सह फफडे ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के नेता हरसिमरत कौर बादल केंद्र में बतौर मंत्री होने के बाद भी किसानों की मांग को पूरा नही करवा रही। उन्होंने कहा कि भाजपा के वादों के विरोध में देश के किसानों द्वारा 28, 29 व 30 नंबवर को दिल्ली में रोष मार्च किया जाएगा, जिसमें जिला मानसा से बडी गिनती में किसान मजदूर शामिल होगे। इस अवसर पर गोरा ¨सह भैणीबाघा,बलकरन ¨सह, भोला ¨सह, स्वर्ण बोडावाल, पंजाब ¨सह अकलिया, रामफल ¨सह, साधू ¨सह बुर्ज ढिलवां के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी