मानसा में थाने, चौकियों व दफ्तरों में पब्लिक डीलिग 30 तक बंद करने का लिया फैसला

जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते कोरोना केसों में हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए मानसा पुलिस ने इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:58 PM (IST)
मानसा में थाने, चौकियों व दफ्तरों में पब्लिक डीलिग 30 तक बंद करने का लिया फैसला
मानसा में थाने, चौकियों व दफ्तरों में पब्लिक डीलिग 30 तक बंद करने का लिया फैसला

संसू, बुढलाडा : जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते कोरोना केसों में हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए मानसा पुलिस ने इसके प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। इसके बचाव के लिए मानसा पुलिस ने थाने, चौकियों व दफ्तरों में रूटीन की पब्लिक डीलिग 30 अप्रैल तक बंद कर दी है। आनलाइन कामकाज पर जोर देते हुए एसएसपी मानसा ने इस संबंधी हिदायतें दी हैं कि 30 अप्रैल तक जिले के सभी थानों व दफ्तरों की रूटीन की पब्लिक डीलिग नहीं होगी। पुलिस प्रशासन द्वारा अपने फेसबुक पेज व मानसा पुलिस की वेबसाइट पर यह जानकारी डाल दी गई है। अगर पब्लिक द्वारा जिला हेडक्वार्टर पुलिस के साथ संपर्क करके जानकारी सांझी करनी हो या ईमेल आइडी व लैंडलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।

एम्स में अब 22 अप्रैल से ओपीडी सेवाएं भी होंगी बंद

बठिडा में कोरोना के मामलों के अचानक फिर से बढ़ने व रोगियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एम्स बठिडा के प्रबंधकों ने फैसला लिया है कि अब यहां पर 22 अप्रैल से ओपीडी सेवाएं बंद रखी जाएंगी। इसको लेकर एम्स के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. सतीश गुप्ता ने बताया कि स्वस्थ रोगियों को कोरोना संक्रमण के प्रसार से बचाने के लिए यह फैसला लिया है, क्योंकि एम्स में छोटी बीमारियों के लिए ओपीडी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए काफी लोग आ रहे थे। मगर ऐसे हालातों में कोरोना संक्रमण फैलने का डर है, जिसको देखते हुए ओपीडी सेवाओं को फिलहाल बंद किया गया है।

हालांकि एम्स बठिडा पहले से ही एक टेलीकांसेलेशन सेवाओं को चला रहा है जो जनता के लिए कार्यात्मक रहेंगी। क्लिनिकल ओपीडी के लैंडलाइन नंबर व सभी नैदानिक विशेषताओं के डाक्टरों के मोबाइल नंबरों को सार्वजनिक मीडिया में प्रदर्शित किए जाएगा ताकि यह सभी जरूरतमंद रोगियों तक पहुंचे। रोगी परामर्श के लिए डाक्टर के प्रत्येक नाम के आगे दिए गए ईमेल आईडी का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा ओटी सेवाएं भी रुकी रहेंगी। वहीं फ्लू क्लिनिक नमूना लेने, परीक्षण और टीकाकरण के लिए अस्पताल आने वाले रोगियों के लिए कार्यात्मक रहेगा। कोविड रोगियों के लिए कोविड वार्ड कार्यात्मक रहेंगे।

chat bot
आपका साथी