यूजीसी नेट की परीक्षा कल से, 94 शहरों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से करवाई जाने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा शुरू हो गई है।

By Edited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 11:52 AM (IST)
यूजीसी नेट की परीक्षा कल से, 94 शहरों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
यूजीसी नेट की परीक्षा कल से, 94 शहरों में बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
हरजीत सिंह जोगा, चंड़ीगढ़। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से करवाई जाने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू हो रही है। लगातार 5 दिन चलने वाली इस परीक्षा के लिए पूरे देश के 94 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

साल में दो बार यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लैकचररशिप के लिए करवाई जाती है। इस परीक्षा का पहला पेपर सभी उम्मीदवारों के लिए साझा होता है। दूसरा पेपर विषयवार लिया जाता है।

एनटीए पहली बार यूजीसी नेट परीक्षा का संचालन कर रही है और यह पहली बार है जब यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड (सीबीटी) मोड से करवाई जा रही है। परीक्षा देने जा रहे गुरदीप सिंह बुरजहरी और कुलदीप सिंह ढिल्लों ने बताया कि कंप्यूटर में पूरी महारत न होने के चलते परीक्षा के लिए मन में डर बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी