नाबार्ड ने सेल्फ हेल्प ग्रुपों का सेमिनार करवाया

मानसा : नाबार्ड ने शुक्रवार को यहां सेल्फ हेल्प ग्रुपों का एक सेमिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:14 PM (IST)
नाबार्ड ने सेल्फ हेल्प ग्रुपों का सेमिनार करवाया
नाबार्ड ने सेल्फ हेल्प ग्रुपों का सेमिनार करवाया

संस, मानसा : नाबार्ड ने शुक्रवार को यहां सेल्फ हेल्प ग्रुपों का एक सेमिनार करवाया। डीडीएम, मानसा, सीआर ठाकुर ने बताया कि यह कैंप हेल्प सेल्फ ग्रुपों को सही ढंग के साथ चलाने और नए ग्रुप बनाने को लेकर रखा गया है। हेल्प सेल्फ ग्रुपों को नाबार्ड की तरफ से कई तरह की स्व-रोजगार सबंधी ट्रे¨नग करवाई जा रही है, जिसका हेल्प सेल्फ की महिलाएं लाभ ले सकतीं हैं और गांव में वे अपना स्व-रोजगार चला सकतीं है। इस तरह एक ग्रुप की आमदनी का साधन भी बढ़ता है। सेमीनार में मुख्य मेहमान के तौर पर एडीसी विकास गुरमीत ¨सह सिद्धू पहुंचे थे। उन्होंने कहा, हेल्प सेल्फ ग्रुप बनाने का नाबार्ड का बहुत बढि़या प्रयास है जिससे गांवों की महिलाएं ग्रुप बनाकर एक दूसरे की सहायता कर सकतीं है। लीड बैंक मैनेजर बीएल दुग्गल ने कहा, बैंकों की तरफ से हेल्प सेल्फ ग्रुपों की मदद की जाएगी, मगर ग्रुपों को चाहिए कि वे अपने लिखित रिकार्ड पूरा रखें जिससे उनको कोई परेशानी न आए। इस अवसर पर रुपिन्दर कौर सिद्धू (केवीके मानसा), सन्दीप ¨सह चेयरमैन मालवा लोग हित आर्गेनाईजेशन , सचिव हरदीप ¨सह, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर , आंगनबाड़ी वर्कर और गांवों की महिलाएं मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी