रिकवरी में तेजी लाए : अपनीत

संवाद सहयोगी, मानसा : डीसी मानसा अपनीत रियात ने बुधवार को जिले के विभिन्न विभागों के कामकाज की प्रगत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 05:37 PM (IST)
रिकवरी में तेजी लाए : अपनीत
रिकवरी में तेजी लाए : अपनीत

संवाद सहयोगी, मानसा : डीसी मानसा अपनीत रियात ने बुधवार को जिले के विभिन्न विभागों के कामकाज की प्रगति का जायजा लेने के लिए एक बैठक बचत भवन में की गई। जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके किए गए कामों की जानकारी हासिल की गई। इस अवसर पर डीसी ने माल विभाग के अधिकारियों से रिकवरी के संबंध में जानकारी ली व अधिकारियों से कहा कि रिकवरी प्रक्रिया में ओर तेजी लाई जाये। सेवा केंद्रों के कामों के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों में कामकाज के लिए आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए और उनका काम समय पर होना चाहिए। जिला प्रशासनिक कांपलैक्स की मैंटेनैंस सोसायटी और आमदन के विवरण के बारे में भी विचार विमर्श किया। वहीं एडीसी (वि) गुरमीत सिद्धू ने जिला विकास व पंचायत अफसर के पास से जिले के विभिन्न विकास कामों के लिए जारी की गई ग्रांटों के इस्तेमाल के बारे में जानकारियां हासिल की। उन्होंने मगनरेगा के कामों में ओर सुधार लाने और पंचायती और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होने कहा कि बुढ़ापा पैंशन, वित्तीय सहायता स्कीमों के संबंध में मौजूदा लाभपात्रियों की पड़ताल की जाए और नये योग्य लाभपात्रियों की जांच की जाये। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त समाज का सृजन करने में योगदान देने वाले आंगनवाड़ी वर्करों को प्रशिक्षण दी जा रही है और साथ ही स्कूलों कॉलेजों में वर्कशॉप लगाई जाएगी।

इस मौके पर एसडीएम मानसा अभिजीत कपलिश, एसडीएम बुढलाडा आदित्तय ढचलवाल, एसडीएम सरदूलगढ़ लतीफ अहमद के इलावा कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी