6.90 एमटी धान की हुई आमद : डीसी

संस, मानसा : जिला मानसा में अब तक 6 लाख 90 हजार 730 मीट्रक टन (एमटी) धान की फसल की आमद हो चुकी है। ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 05:54 PM (IST)
6.90 एमटी धान की हुई आमद : डीसी
6.90 एमटी धान की हुई आमद : डीसी

संस, मानसा : जिला मानसा में अब तक 6 लाख 90 हजार 730 मीट्रक टन (एमटी) धान की फसल की आमद हो चुकी है। जिसमें से अलग-अलग सरकारी एजेंसियां 99.90 प्रतिशत खरीद कर चुकी है। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि मंगलवार शाम तक जिले के 115 खरीद केंद्रों पर किसानों द्वारा लाए गए कुल धान में से 6.90 लाख एमटी धान की फसल खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल खरीद किए धान में से पनग्रेन एजेंसी 2,20,237.66 एमटी धान की फसल खरीद कर जिले में पहले नंबर पर चल रही है जबकि मार्कफेड द्वारा अब तक 1,90,473, पनसप ने 1,39,664, वेयर हाऊस ने 81,695 और पंजाब एग्रो द्वारा 57,839 एमटी धान की फसल खरीद की गई है।

इसी तरह प्राईवेट व्यापारियों ने 173.75 मीट्रक टन धान की खरीद की है। उन्होंने बताया कि खरीदे धान के बदले किसानों को कुल 1162.20 करोड़ रुपए की अदायगी कर दी गई है, जो कुल रकम 1199.39 का 96.90 प्रतिशत बनता है।

उन्होंने बताया कि किसानों को फसल की अदायगी में भी पनग्रेन एजेंसी सौ प्रतिशत अदायगी के साथ सबसे आगे है, जबकि पंजाब एग्रो द्वारा किसानों को 98 प्रतिशत, पनसप द्वारा 96 प्रतिशत, मार्कफेड द्वारा 95 प्रतिशत और वेयर हाऊस की ओर से 94 प्रतिशत अदायगी कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इन एजेंसियों की तरफ से खरीदे गए कुल धान में से 6लाख 85 ह•ार 524.37 मीट्रक टन (99.33 प्रतिशत) धान की लि¨फ्टग कर ली गई है।

chat bot
आपका साथी