मानसा में नवरात्र पर जय मां मंदिर में अखंड ज्योति प्रचंड की

नवरात्र के अवसर पर जय मां मंदिर में अखंड ज्योति प्रचंड की गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी नवराज शास्त्री द्वारा शैलपुत्री का पूजन करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:32 PM (IST)
मानसा में नवरात्र पर जय मां मंदिर में अखंड ज्योति प्रचंड की
मानसा में नवरात्र पर जय मां मंदिर में अखंड ज्योति प्रचंड की

संसू, मानसा : नवरात्र के अवसर पर जय मां मंदिर में अखंड ज्योति प्रचंड की गई। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी नवराज शास्त्री द्वारा शैलपुत्री का पूजन करवाया। इसमें श्री शक्ति कीर्तन मंडल व महिला सत्संग सभा द्वारा माता का गुणगान किया गया। इस अवसर पर बिदरपाल गर्ग ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। जबकि विनोद बांसल, राज कुमार मित्तल, कृष्ण लाल मदान, भगवान दास, नितिन खूंगर, राजीव कुमार, निखिल कुमार, रेनू अरोड़ा, निशा हंस, आशा होडला, वंदना रानी आदि मौजूद थे।

नवरात्र शुरू होने पर कार्यक्रम करवाया

श्री अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति मानसा पंजाब की ओर से माता जी के शुभ नवरात्र के अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी दरबार पर स्थान श्री चरण पादुका मंदिर में हर साल की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारे का शुभारंभ पर समिति के मुख्य दफ्तर में हर रोज संध्या आरती दुर्गा स्तुति पाठ किया जाएगा। समिति के मुख्य दफ्तर में सुबह माता जी का स्नान, श्रृंगार एवं दुर्गा स्तुति पाठ, ज्योति प्रचंड करने की रस्म अनिल बंसल ने अपने परिवार समेत की। वहीं माताजी की दुर्गा आरती की। जबकि 14 अक्टूबर तक रोजाना सांय 8 बजे दुर्गा स्तुति पाठ एवं, ज्योति प्रचंड व संध्या आरती की जाएगी। इसमें प्रधान दीपक कुमार नीटा, सचिव तरसेम चंद, कैशियर दीपक गर्ग, वाइस प्रधान बबलू जिदल, हरिओम कृष्ण, अश्विनी कुमार, हनी गोयल, दर्शन पाल, विजय कुमार, विनोद कुमार ने माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्री अखंड रामायण पाठ प्रकाश करवाए

रामां मंडी में माता के पहले नवरात्र की खुशी में गोवंश की शांति के लिए गऊ सेवादारों की तरफ से श्री गोशाला में श्री अखंड रामायण पाठ प्रकाश करवाया गया। इसका भोग आठ अक्टूबर को सुबह नौ बजे डाला जाएगा। श्री गोशाला कमेटी के प्रधान सुरिदर नाथ महेश्वरी ने बताया कि लंबे समय से सुबह रोजाना दर्जनों सेवादार गोशाला की सफाई करते हैं जिनकी तरफ से श्री रामायण पाठ प्रकाश करवाया गया है।

chat bot
आपका साथी