नकली शराब कांड के दोषियों को मिले कड़ी सजा : नवजोत कौर

नकली शराब कांड का दोषी कोई भी हो उसे गिरफ्तार करके उसकी संपत्ति जब्त करनी चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:00 PM (IST)
नकली शराब कांड के दोषियों को मिले कड़ी सजा : नवजोत कौर
नकली शराब कांड के दोषियों को मिले कड़ी सजा : नवजोत कौर

जासं, मानसा : नकली शराब कांड का दोषी कोई भी हो, उसे गिरफ्तार करके उसकी संपत्ति जब्त करनी चाहिए। यह शब्द नकली शराब पीने साथ मारे गए लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते पूर्व सेहत मंत्री और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव मैडम नवजोत कौर सिद्धू ने कहे। वह भीखी के डेरा बाबा बलवंत मुनि जी में नतमस्तक हो कर डेरे के गद्दीनशीन बाबा दर्शन मुनि जी से आशीर्वाद लेने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। अपने टवीट को लेकर किये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह स्पष्ट और प्रेम भाव वाली राजनीति करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कहते थे और आज भी उसी स्टैंड पर कायम हैं कि यदि भाजपा अकाली दल का साथ छोड़ दे तो कुछ सोचा जा सकता है। उन्होंने आप सुप्रीमो अरविद केजरीवाल की सराहना की व कहा कि जब केजरीवाल सता में आए तो उन्होंने अपनी सेहत पॉलिसी अरविद केजरीवाल आगे रखी। उसे मानकर केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक खोले व सेहत सेवाएं में चमत्कारी सुधार हुए। नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में बोलते उन्होंने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसको बाखूबी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अकेले ऐसे विधायक हैं, जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी जेब में से करोड़ों रुपये खर्च कर जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करवाया है।

chat bot
आपका साथी