लोक इंसाफ पार्टी ने की कौंसिल चुनाव रद करने की मांग

नगर कौंसिल चुनाव रद करने की मांग को लेकर लोक इंसाफ पार्टी ने डीसी के जरिए मुख्यमंत्री पंजाब को मांग पत्र भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 10:32 PM (IST)
लोक इंसाफ पार्टी ने की कौंसिल चुनाव रद करने की मांग
लोक इंसाफ पार्टी ने की कौंसिल चुनाव रद करने की मांग

जागरण संवाददाता, मानसा: नगर कौंसिल चुनाव रद करने की मांग को लेकर लोक इंसाफ पार्टी ने डीसी के जरिए मुख्यमंत्री पंजाब को मांग पत्र भेजा। मानसा के जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह मीहा व पूर्व इंस्पेक्टर हरमेल सिंह ने मांग की कि कृषि सुधार कानून के विरोध में किसान, बुजुर्ग महिलाएं व बच्चे दिल्ली बार्डर पर गए हुए हैं। ऐसे में नगर कौंसिल के चुनाव करवाना उचित नहीं है। इन्हें रद किया जाए। यहां जिलाध्यक्ष मनजीत सिंह, पूर्व इंस्पेक्टर हरमेल सिंह, मिट्ठू कैंचियां, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, जसविदर सिंह व बहादुर सिंह मौजूद थे।

आप आज मनाएगी 'लोहड़ी की शाम, शहीद किसानों के नाम'

आम आदमी पार्टी हल्का रामपुरा फूल के वर्करों की मीटिग कस्बा भाईरूपा में बठिडा से आए बलजिदर सिंह बराड़ की अगुआई में हुई। पार्टी के वरिष्ठ सदस्य मनजीत सिंह बिट्टी भी शामिल हुए। इस दौरान पार्टी की ओर से लोहड़ी का त्योहार कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को समर्पित करने का फैसला लिया गया। बिट्टी ने कहा कि 13 जनवरी को लोहड़ी पर 'लोहड़ी की शाम, शहीद किसानों के नाम' कार्यक्रम में कृषि सुधार कानून की प्रतियां फूंकी जाएंगी। पार्टी सदैव किसानों के साथ है। यहां नछत्तर सिंह सिद्धू भगता, रूबी ढिल्लों, गुरचरण सिंह फौजी, राजिदर सिंह गोरा, गोल्डी वर्मा, सुक्खी मेहराज, गोरालाल घंडाबंना, गुरप्रीत सिंह बुर्जगिल, जसवीर सिंह, निर्मल सिंह, राकेश भगता, बूटा सिंह खालसा, लखवीर सिंह सलाबतपुरा, जग्गी आदमपुरा, लखवीर सिंह काला, दीपक शर्मा, मनदीप सिंह गुमटी तथा केवल भगता भी उपस्थित थे।

भुच्चों में अग्रवाल सभा ने मनाई लोहड़ी भुच्चो में अग्रवाल सभा की तरफ से शिवालिक स्कूल में लोहड़ी पर अग्रवाल परिवार मिलन समारोह कराया गया। इस दौरान श्री महाराज अग्रसेन को श्रद्धा के फूल भेंट किए गए। यहां सभा के प्रधान वरिदर गन्नू, पदाधिकारी मनोहर लाल, नरदीप गर्ग, कृष्ण गर्ग, सुमन बल्ली, सुरेश बैटरी, संजीव बिटा, मनोज गर्ग, नीरज बांसल, भूषण कुमार, बिमल कुमार आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी