विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सम्मानित

नौजवान लोक भलाई क्लब बोहा द्वारा गांव सैदेवाला के जोड़ मेले के दौरान रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 09:28 PM (IST)
विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सम्मानित
विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सम्मानित

संसू, बोहा: नौजवान लोक भलाई क्लब बोहा द्वारा गांव सैदेवाला के जोड़ मेले के दौरान रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न क्षेत्र में अपना योगदान डालने वाले 13 लोगों को सम्मानित किया गया। क्लब प्रधान अमन सिंह पन्नू, सरपरस्त हरपाल सिंह पंमी व सुखचैन सिंह भंमे ने कहा कि मुख्य तौर पर डेयरी विकास विभाग के पूर्व डायरेक्टर इंदरजीत सिंह सरां, पंजाब मंडी बोर्ड के पूर्व एक्सईएन जसविदर मान, भट्ठा एसोसिएशन के प्रधान सुरिदर मंगला व अन्य को सम्मानित किया गया। उक्त प्रोग्राम को सफल बनाने में रेशम सिंह व सुखदीप सिंह का विशेष योगदान रहा। छात्रों का आरोप, 450 रुपये फीस लेकर भी नहीं करवाया जा रहा यूथ फेस्टिवल यूथ फेस्टिवल नहीं करवाए जाने के विरोध में वीरवार को डीएवी कालेज के विद्यार्थियों ने धरना दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कालेज प्रबंधकों की तरफ से दाखिला लेते समय सभी बच्चों से 450 रुपये यूथ फेस्टिवल फीस भी जमा करवाई गई, लेकिन अब फंड न होने की बात कह फेस्टिवल नहीं करवाया जा रहा।

कालेज के छात्र अर्शदीप सिंह ने बताया कि हर साल यूथ फेस्टिवल आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार कालेज प्रबंधन फंड न होने की बात कह रहा है, जबकि फेस्टिवल को सिर्फ 20 दिन बचे हैं। विद्यार्थियों से इसकी फीस भी ली गई है। वहीं मेडिकल फीस लेने के बावजूद कोई सुविधा नहीं दी जाती। यह छात्रों का भविष्य है। अगर बच्चे ऐसे युवा उत्सवों में भाग लेंगे तो ही वे अपना भविष्य बना सकेंगे। वीरपाल कौर ने कहा कि यूथ फेस्टिवल हर साल होता है, लेकिन पिछले साल कोरोना को देखते हुए इसका आयोजन नहीं किया गया था। इस बार हमने भी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन कालेज प्रिसिपल कह रहे हैं कि ऐसा नहीं होगा।

उधर, कालेज प्रिसिपल प्रवीण कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। बच्चे उनके पास आए थे। उन्होंने कहा था कि बैठक के बाद उन्हें सूचित किया जाएगा। आज फिर बच्चे आए। सोमवार को बैठक बुलाई गई है। सब कुछ निर्णय या बजट के अनुसार ही होगा।

chat bot
आपका साथी