किसानी झंडे लगाने की मुहिम शुरू

पंजाब फ‌र्स्ट संस्था की ओर से पूरे पंजाब में किसानी झंडे लगाने की मुहिम शुरू की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:50 PM (IST)
किसानी झंडे लगाने की मुहिम शुरू
किसानी झंडे लगाने की मुहिम शुरू

संस, मानसा: पंजाब फ‌र्स्ट संस्था की ओर से पूरे पंजाब में किसानी झंडे लगाने की मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम तहत मानसा के बाजारों में किसानी झंडे लगाए गए। कमेटी सदस्य मानिक गोयल ने बताया कि 20 हजार झंडे किसान संघर्ष को मजबूत करने के लिए पूरे पंजाब में बांटे जाएंगे। वहीं विश्वदीप बराड़ ने कहा कि यह झंडे गांवों की मुख्य जगह, चौंक व दुकानों आदि पर लगाएं जाएंगे। जबकि गुरप्रीत मोनी ने कहा कि 26 जनवरी को अधिक से अधिक दिल्ली में पहुंचे यही उनका लक्ष्य है। उनका आंदोलन हर हाल में जारी रहेगा। इस मौके पर सहजप्रीत सिंह, इकबाल सिंह, गुरलीन सिंह गग्गी, फतेह सिंह आदि शामिल थे। कर्मजीत कौर बनीं किसान महिला विंग जस्सी पो वाली की प्रधान भरतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर की तरफ से गांव जस्सी पो वाली में महिला इकाई का चुनाव किया गया। मीटिग में सुखजीत सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में गांव के गुरुद्वारा साहिब में रखी गई। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए चल रहे संघर्ष में महिलाओं का भी बड़ा योगदान है। इस संबंधी ही किसान महिला विग स्थापित किए जा रहे हैं। इसके तहत गांव जस्सी पो वाली में भी महिलाओं की इकाई बनाने का फैसला किया गया। कर्मजीत कौर पत्नी कर्म सिंह ढिल्लो को प्रधान, छिदर कौर को उपप्रधान चुना गया। इस मौके गांव के सरपंच परमजीत कैर, सुखवीर सिंह, हरपाल सिंह, गुरमीत सिंह, जगसीर सिंह, अजमेर कौर, जसमेल कौर, जसविदर कौर, मनजीत कौर, राजवंत कौर, नसीर कौर, सुखपाल कौर, जसपाल कौर, परमजीत कौर, बलजीत कौर आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी