कोविड टीकाकरण कैंप का किया गया आयोजन

नगर पंचायत भीखी द्वारा हनुमान मंदिर भीखी व राधा स्वामी सत्संग घर में राधा स्वामी डेरा प्रबंधकों द्वारा टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:37 PM (IST)
कोविड टीकाकरण कैंप का किया गया आयोजन
कोविड टीकाकरण कैंप का किया गया आयोजन

संसू, भीखी : नगर पंचायत भीखी द्वारा हनुमान मंदिर भीखी व राधा स्वामी सत्संग घर में राधा स्वामी डेरा प्रबंधकों द्वारा टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सीनियर मेडिकल हरदीप शर्मा की नेतृत्व में लगाया गया। गया। इस कैंप में कार्यसाधक अफसर रवि जिदल, हैप्पी जिदल, राज कुमार, कुलदीप रिशी, श्री सनातन धर्म भारतीय महावीर दल के प्रधान हरबंस लाल, रतनलाल, रजिदर कुमार मिट्ठ, सुरेंद्र कुमार गेजा, दिनेश कुमार, भोला राम, विजय कुमार, यशपाल सिगला आदि उपस्थित थे। कैंप में 160 लोगों को लगाई वैक्सीन समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी बठिडा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु सातवें फ्री वैक्सिन कैंप का आयोजन डा. सोनिया गुप्ता की अगुआई में सेहत विभाग के सहयोग से नौजवान वेलफेयर सोसाइटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में किया गया। कैंप के दौरान सेहत विभाग की ओर से आई टीम द्वारा 18 वर्ष से लेकर अधिक आयु वाले 160 लोगों की मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके कोविड शील्ड व को-वैक्सिन की डो•ा लगाई गई। कैंप में वैक्सीन लगवाने वाले हर व्यक्ति को संस्था द्वारा जूस पिलाया गया। कैंप की देखरेख संस्था के वालंटियर राकेश कांसल, चंद्र प्रकाश, अतुल जैन, अशोक निर्मल द्वारा की गई। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी, कुनाल बांसल, राजविदर धालीवाल, भूषण बांसल, हरप्रीत सिंह, अनीश जैन, सुखप्रीत सिंह, रविद्र बांसल, ललित, रवि बांसल, कमल वर्मा आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। संस्था द्वारा 27 जून तक लगातार इसी जगह फ्री वैक्सीन कैंप लगाया जाएगा। 90 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई

तलवंडी साबो में कोविड के प्रकोप को रोकने के लिए दमदमा प्रेस क्लब की तरफ से कोरोना वैक्सीन का मुफ्त कैंप लगाया गया। गिलां वाले कुएं के पास प्रेस क्लब के दफ्तर में लगाए गए इस कैंप में सिविल अस्पताल तलवंडी साबो की टीम ने 90 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई। कैंप दौरान नगर पंचायत तलवंडी साबो के प्रधान गुरतिदर सिंह रिपी मान ने इस काम के लिए प्रेस क्लब की हौंसला अफजाई की। इस मौके प्रधान रणजीत सिंह, हरबंस सिंह, अमृतपाल बराड़, सुखदेव सिंह, बरिदरपाल महेश्वरी, दविदर शर्मा आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी