रायके कलां कबड्डी टूर्नामेंट में कोटभाई की टीम विजेता

कबड्डी खिलाड़ी स्व. गुरजीत सिंह गाबू की याद में 16वां कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:55 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:55 AM (IST)
रायके कलां कबड्डी टूर्नामेंट में कोटभाई की टीम विजेता
रायके कलां कबड्डी टूर्नामेंट में कोटभाई की टीम विजेता

संवाद सूत्र, संगत मंडी: बठिडा हलके के गांव रायकेकलां में दशमेश स्पो‌र्ट्स क्लब और बाबा जीवन सिंह क्लब की तरफ से समूह नगर निवासियों के सहयोग से कबड्डी खिलाड़ी स्व. गुरजीत सिंह गाबू की याद में 16वां कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया।

48 किलो वर्ग में 42 टीमों ने हिस्सा लिया और काउनी की टीम ने पहला स्थान और तलवंडी साबो की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। 75 किलो भार वर्ग में झाड़ों संगरूर की टीम ने पहला और मनिआना हरियाणा की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। कबड्डी ओपन के मुकाबलों में संगत, लंबी, बठिडा और गिद्दड़बाहा ब्लाक की 22 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें कोटभाई की टीम ने पहला और दोदा की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। इस मौके यूथ स्पो‌र्ट्स आग्रेनाइजेशन बठिडा के प्रधान जसविदर सिंह शिदा नंदगढ़ ने विशेष मेहमान के तौर पर हाजिरी लगवाई और खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।इस मौके तरसेम सिंह, चरणजीत सिंह, रायेके, गुरतेज सिंह, कुलदीप दास, सतनाम सिंह, रोशन सिंह, हरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, सुखमंदर सिंह, पाल सिंह, काका नंबरदार, पप्पू सिंह, दलजीत रायके, गुरदीप सिंह, गोरा सिंह आदि हाजिर थे। क्षेत्रीय युवा मेले में डीएवी कालेज ने हासिल किया ओवरआल ट्राफी पंजाबी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित गुरुकुल कालेज कोटकपूरा में आयोजित क्षेत्रीय युवा मेले में ओवरआल बठिडा फरीदकोट क्षेत्रीय चैंपियनशिप की ट्राफी जीती है। इस युवक मेला में आसपास के विभिन्न शहरों से 47 कालेजों ने भाग लिया था। इन 47 कालेजों में से डीएवी के छात्रों के शानदार प्रदर्शन कर डीएवी ने चैंपियनशिप ट्राफी हासिल की।

इस दौरान क्ले माल्डिंग, आन द स्पोट पेटिग, कारटूनिग, लोकगीत, काक आरकैस्ट्रा, वनएक्ट प्ले, भांड, नुक्कड़ नाटक, स्किट, माईम, वेस्टर्न सोलो सांग, क्लासीकल डांस, लुड्डी डांस, झुम्मर व भांगड़ा में कालेज ने पहला स्थान हासिल किया। गिद्दा, फैंसी ड्रैस, क्लासीकल नान प्रीक्युशन में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि रियाती गीत ने तीसरा स्थान अर्जित किया। कालेज ने ओवर आल फाइन आट्स ट्राफी, ओवर आल नृत्य ट्राफी, ओवर आल फाइन आ‌र्ट्स ट्राफी व ओवर आल थियेटर ट्राफी अपने नाम की। जबकि यूथ वेलफेयर संयोजक डा. सुखदीप का कॉलेज में जीत के बाद वापिस आने पर भव्य स्वागत किया गया। इन सभी पुरस्कारों की लंबी सूची में डीएवी का नाम छात्रों ने डीएवी को चैंपियन ट्राफी का हकदार बनाया। कालेज कार्यकारी प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार गर्ग द्वारा इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी